Advertisement
पटना : रविवार को शिक्षकों की ड्यूटी लगाना गलत : उपेंद्र कुशवाहा
पटना : रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार को कहा कि नीतीश सरकार को चुनाव के समय पर्यावरण की याद आ रही है. रविवार के दिन मानव शृंखला का आयोजन किया जा रहा है और सभी सरकारी कार्यालयों को खोलने का आदेश दिया गया है. खास कर शिक्षकों को रविवार के दिन काम पर लगाना […]
पटना : रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार को कहा कि नीतीश सरकार को चुनाव के समय पर्यावरण की याद आ रही है. रविवार के दिन मानव शृंखला का आयोजन किया जा रहा है और सभी सरकारी कार्यालयों को खोलने का आदेश दिया गया है. खास कर शिक्षकों को रविवार के दिन काम पर लगाना शिक्षा कानून का उल्लंघन है.
गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपेंद्र कुशवाहा ने 20 जनवरी को सिपाही भर्ती बहाली को रद्द करने पर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि बीते दिनों सिपाही भर्ती के दिन रेल व सड़क से लेकर पूरे राज्य भर में बेरोजगारों की भीड़ देख कर सरकार घबरा गयी है. उन्होंने केंद्र सरकार की एजेंसियों के सर्वे का हवाला देते हुए बताया गया राज्य में वित्तीय वर्ष 2011-12 बेरोजगारी दर 3.5 फीसदी, 2017-18 में 7.2 फीसदी और वर्तमान में बेरोजगारी दर 13.7 फीसदी हो गया है.
उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को रालोसपा सभी जिला मुख्यालय में शिक्षा और रोजगार के सवाल पर मानव शृंखला का आयोजन करेगी. 21 तारीख को इसको लेकर सभी जिला प्रभारियों को सभा करने कार्यक्रम तय करने के निर्देश दिया गया है. रालोसपा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी महागठबंधन पार्टियों को पत्र लिख कर अनुरोध किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement