Advertisement
पटना : बाल कल्याण परिषद के लिए बनेगा वार्षिक कैलेंडर
पटना : राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को बिहार राज्य बाल कल्याण परिषद की बैठक राजभवन में आयोजित हुई. बैठक को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि परिषद की गतिविधियों को नये साल में और तेज करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राज्यस्तरीय ‘पेंटिंग प्रतियोगिता’ एवं ‘बाल दिवस समारोह’ के आयोजनों […]
पटना : राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को बिहार राज्य बाल कल्याण परिषद की बैठक राजभवन में आयोजित हुई. बैठक को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि परिषद की गतिविधियों को नये साल में और तेज करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि राज्यस्तरीय ‘पेंटिंग प्रतियोगिता’ एवं ‘बाल दिवस समारोह’ के आयोजनों के अतिरिक्त परिषद को बाल–कल्याण से संबंधित विभिन्न आयोजनों एवं गतिविधियों को भी आयोजित करना चाहिए. राज्यपाल ने निर्देशित किया कि परिषद की कार्यकारिणी में कुछ सदस्यों तथा समाज कल्याण विभाग के निदेशक को शामिल करते हुए शीघ्र एक समिति का गठन किया जाये. ताकि परिषद के मुख्य आयोजनों के लिए वार्षिक कैलेंडर बनाया जा सके.
राज्यपाल ने कहा कि बिहार राज्य बाल कल्याण परिषद के सब्जी मार्केट भंवर पोखर, कुम्हरार एवं बोधगया स्थित भूखंडों पर आधारभूत संरचना के विकास एवं परिषद की गतिविधियों के सफल संचालन के लिए विभागों में समन्वय की जरूरत है.
राज्यपाल ने राजभवन के अपर मुख्य सचिव को निर्देश दिये कि सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक बैठक बुलायी जाये. बैठक में समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार सहित राज्यपाल सचिवालय, वित्त विभाग, पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी–सदस्यगण आदि उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement