27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार की बड़ी पहल, पांच दिनों में शुरू कर सकेंगे नया कारोबार

विजय सिंह, पटना : राजधानी में इस वर्ष रियल स्टेट के कारोबार में थोड़ी तेजी आयी है. निबंधन कार्यालय को जिले में सिर्फ इस दिसंबर (2019-2020) में 90.84 करोड़ रुपये राजस्व मिला है, जो वर्तमान वित्तीय वर्ष में दिसंबर के लिए निर्धारित लक्ष्य से पांच करोड़ रुपये अधिक है. पटना सदर क्षेत्र में ही लोगों […]

विजय सिंह, पटना : राजधानी में इस वर्ष रियल स्टेट के कारोबार में थोड़ी तेजी आयी है. निबंधन कार्यालय को जिले में सिर्फ इस दिसंबर (2019-2020) में 90.84 करोड़ रुपये राजस्व मिला है, जो वर्तमान वित्तीय वर्ष में दिसंबर के लिए निर्धारित लक्ष्य से पांच करोड़ रुपये अधिक है.

पटना सदर क्षेत्र में ही लोगों ने 306 फ्लैट और 1134 प्लॉट सहित कुल 1440 रजिस्ट्री करायी है. यह पिछले साल के मुकाबले अधिक है. इस तेजी ने राजस्व को बढ़ा दिया है. वहीं पिछले वर्ष दिसंबर (2018-2019) में 70.57 करोड़ का राजस्व आया था. ऐसे में तुलनात्मक रूप में देखें तो 20.27% की वृद्धि हुई है.
इस वित्तीय वर्ष में अब तक लक्ष्य के मुकाबले 94 फीसदी राजस्व हुआ हासिल
इस वित्तीय वर्ष में निबंधन विभाग रिकाॅर्ड लक्ष्य प्राप्त करेगा. अप्रैल से लेकर दिसंबर तक 94.94% का लक्ष्य प्राप्त कर चुका है. 711.79 करोड़ का लक्ष्य है, इसमें 675.80 करोड़ मिल चुका है. पिछले साल दिसंबर तक सिर्फ 599.64 करोड़ रुपये ही मिले थे. इससे साफ है कि लोगों ने इस बार रियल स्टेट में पैसा लगाया है.
पटना सदर में प्रतिदिन
की अौसतन 40-45 रजिस्ट्री
पटना सदर के निबंधन कार्यालय का
प्रतिदिन का औसत देखें तो 40 से 45 रजिस्ट्री रोज हो रही है. लेकिन नवंबर महीने में जब सरकार ने जमाबंदी को अनिवार्य कर दिया था तो निबंधन बहुत घट गया था. उस समय 10 से 15 ही रजिस्ट्री होती थी. अब जब से जमाबंदी की अनिवार्यता पर हाइकोर्ट ने स्टे लगाया है तब से खरीद-बिक्री बढ़ गयी है.
राजस्व में तेजी आयी है: दिसंबर में लक्ष्य से पांच करोड़ रुपये अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है. जमाबंदी की अनिवार्यता में कोर्ट से स्टे के बाद जो लोग रजिस्ट्री कराने की प्लानिंग में थे, उन लोगों ने तेजी से रजिस्ट्री करायी.
सत्यनारायण चौधरी, जिला अवर निबंधक, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें