28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता कैंपस रैंकिंग में इग्नू को दूसरा स्थान

पटना : इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अभिलाष नायक ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इग्नू को स्वच्छ कैंपस रैंकिंग 2019 में दूसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ है. वे इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इग्नू में विगत वर्षों में इंरॉलमेंट […]

पटना : इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अभिलाष नायक ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इग्नू को स्वच्छ कैंपस रैंकिंग 2019 में दूसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ है. वे इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इग्नू में विगत वर्षों में इंरॉलमेंट बढ़ा है और कई नये कोर्स भी शुरू किये गये हैं.

कई कोर्स को ऑनलाइन किया गया है. कई और नये कोर्स शुरू किये जाने हैं. कुछ कोर्स पटना सेंटर पर भी शुरू किये जायेंगे, जिसकी तैयारी हो चुकी है. जुलाई सेशन से उसे शुरू किया जायेगा. 20 जनवरी तक उक्त कोर्स को ऑनलाइन भी कर सकते हैं या ऑफलाइन राज्य के बाहर के सेंटरों पर किया जा सकता है.
अरबी, रूसी और पर्यटन में करें ऑनलाइन कोर्स : उन्होंने बताया कि ऑनलाइन (ओडीएल) के माध्यम से उपलब्ध कार्यक्रमों जैसे अरबी, रूसी और पर्यटन में ऑनलाइन कोर्स किया जा सकता है. इन कार्यक्रमों के शिक्षार्थियों को ऑनलाइन अकादमिक सहायता सीधे मुख्यालय से प्रदान की जायेगी. इग्नू द्वारा चलाये जा रहे छह महीने के एडॉन कोर्स करके छात्र रोजगार क्षमता को बढ़ा सकते हैं.
मानव संसाधन प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ऑपरेशंस मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मार्केटिंग मैनेजमेंट एवं एमए इन एजुकेशन जैसे पाठ्यक्रमों को भी ऑफलाइन से ऑनलाइन नामांकन पोर्टल से जोड़ दिया गया है. सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ शालिनी ने बताया कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए इग्नू द्वारा 128 पाठ्यक्रमों में नि:शुल्क नामांकन की व्यवस्था है.
जिला मुख्यालय के अस्पतालों एवं केंद्रीय एवं जिला कारागारों में बीत छह माह में दस शिक्षार्थी सहायता केंद्र खेाले गये है. जल्द ही मीठापुर स्थित भवन में एक मॉडल अध्ययन केंद्र की स्थापना की जायेगी. सहायक कुलसचिव आनंद कुमार भी इस मौके पर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें