पटना : इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान (आइजीआइसी) के नये भवन का निर्माण शुरू हो रहा है. भवन के निर्माण के बाद संस्थान में बेडों की संख्या 145 से बढ़कर 250 हो जायेगी. साथ ही यहां दो अतिरिक्त कैथ लैब व दो अतिरिक्त ओटी की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न स्तर के 383 नये पदों को सृजित किया है. नये पदों के सृजन होने के बाद 24 करोड़ 89 लाख सालाना खर्च होंगे. विभाग ने साथ ही यहां के सात पदों को समाप्त कर दिया है.
Advertisement
आइजीआइसी होगा 250 बेडों का, 383 पद सृजित
पटना : इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान (आइजीआइसी) के नये भवन का निर्माण शुरू हो रहा है. भवन के निर्माण के बाद संस्थान में बेडों की संख्या 145 से बढ़कर 250 हो जायेगी. साथ ही यहां दो अतिरिक्त कैथ लैब व दो अतिरिक्त ओटी की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने […]
स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेषज्ञ चिकित्सक के 14 पद, पेडियाट्रिक काॅर्डियोलॉजी के 5 पद, काॅर्डियोथोरासिक सर्जरी के 17 पद, एनेस्थेसिया के 17 पद, रेडियोलॉजी व न्यूक्लियर रेडियोलॉजी के सात पद, माइक्रोबायोलॉजी के 4 पद, अस्पताल अधीक्षक का एक पद, उपाधीक्षक के दो पद, फायर स्टेशन ऑफिसर के तीन पद, प्रधान लिपिक के दो पद, लाइब्रेरियन का एक पद, निम्नवर्गीय लिपिक के नौ पद, वार्ड अटेंडेंट पुरुष के 67 पद, महिला के 16 पद, नर्सिंग सुपरीटेंडेंट का एक पद, मैट्रोन के चार पद, वार्ड सिस्टर के नौ पद, नर्स ग्रेड-ए के 140 पद, एक्स-रे तकनीशियन के 10 पद, फार्मासिस्ट के तीन पद, टीएमटी तकनीशियन के तीन पद, इको टेक्नीशियन के छह पद, डायलेसिस टेक्नीशियन के दो पद, कैथ लैब तकनीशियन के आठ पद, इसीजी तकनीशियन के 12 पद, लैब तकनीशियन के आठ पद, डायटिशियन का एक पद, ओटी असिस्टेंट के दो पद, फरफ्यूजनिस्ट के चार पद व ड्रेसर के पांच पदों सहित कुल 383 पदों का सृजन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement