Advertisement
फुलवारीशरीफ: सब्जी विक्रेता हत्याकांड, डीएवी स्कूल के चपरासी का नहीं लगा कोई सुराग
फुलवारीशरीफ : बोचाचक के रामनगर निवासी सह सब्जी विक्रेता हरिहर प्रसाद की हत्या मामले में मुख्य आरोपित डीएवी स्कूल का चपरासी संजीव कुमार फरार है. इस मामले में पुलिस आरोपित के बड़े भाई दिलीप कुमार को पूछताछ के लिए टेहटा से लायी है. पुलिस ने बताया कि संजीव कुमार और उसकी पत्नी पिंकी देवी का […]
फुलवारीशरीफ : बोचाचक के रामनगर निवासी सह सब्जी विक्रेता हरिहर प्रसाद की हत्या मामले में मुख्य आरोपित डीएवी स्कूल का चपरासी संजीव कुमार फरार है. इस मामले में पुलिस आरोपित के बड़े भाई दिलीप कुमार को पूछताछ के लिए टेहटा से लायी है. पुलिस ने बताया कि संजीव कुमार और उसकी पत्नी पिंकी देवी का ज्वाइंट खाता है. यह खाता 2012 में बैंक आॅफ इंडिया में खोला गया था. इसमें दोनों की तस्वीर है. संजीव के बड़े भाई ने जब पिंकी देवी की तस्वीर देखी तो बताया कि यह संजीव की पत्नी नहीं है.
अब पुलिस के सामने एक और चुनौती है कि पिंकी देवी कौन है. पुलिस ने इस बारे में भी जांच शुरू कर दी है. संजीव कुमार पद से चपरासी था मगर लोग इसे मास्टर जी के नाम से जानते थे. सूत्र बताते हैं कि कई लोगों से जमीन व एलआइसी के नाम मोटी रकम ली है. चपरासी के पद पर काम करने वाले आरोपित ने अकूत संपत्ति बनायी है.
पुलिस ने मृतक का हस्ताक्षर किया सादा स्टंप पेपर भी बरामद किया है. वह 2002 में डीएवी वाल्मी में ज्वाइन किया था और स्थायी कर्मचारी है. मृतक हरिहर प्रसाद की पत्नी शीला देवी 1994 और बहन मालती देवी 2002 से दाई का काम करती है. दोनों भी स्थायी कर्मचारी हैं. डीएवी की प्रिंसिपल ज्योति सिन्हा ने बताया कि संजीव सूचना दिये बगैर सोमवार को अनुपस्थित रहा. उस पर कानूनी कार्रवाई होगी.
थानेदार रफीकुर रहमान ने बताया कि इस मामले में संजीव पत्नी और बच्चे को लेकर फरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement