21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर का काम 15 मई से

पटना : विपक्षी राजनीतिक दलों की ओर से राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के लगातार विरोध के बीच बिहार में एनपीआर अपडेशन का काम 15 मई से आरंभ होगा. देश की जनगणना 2021 के पहले चरण के तहत राज्य के मकानों का सूचीकरण और गिनती के काम के साथ ही एनपीआर का अपडेशन भी किया जायेगा. […]

पटना : विपक्षी राजनीतिक दलों की ओर से राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के लगातार विरोध के बीच बिहार में एनपीआर अपडेशन का काम 15 मई से आरंभ होगा. देश की जनगणना 2021 के पहले चरण के तहत राज्य के मकानों का सूचीकरण और गिनती के काम के साथ ही एनपीआर का अपडेशन भी किया जायेगा. इसे 28 जून तक पूरा कर लिया जायेगा.
मकान सूचीकरण के दौरान सिर्फ तीन जातियों अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य की सूचना ही दर्ज की जायेगी. बिहार सरकार ने राज्य में जनगणना 2021 के पहले चरण के लिए होनेवाली गणना को लेकर गजट में प्रकाशन कर दिया है. राष्ट्रीय जनगणना 2021 में पिछले जनगणना से कुछ अतिरिक्त सूचनाएं दर्ज की जा रही हैं. 2011 में संपन्न जनगणना में नागरिकों से 29 प्रकार की सूचनाएं मांगी गयी थीं, इस जनगणना में बढ़ाकर 34 प्रकार की सूचनाएं मांगी जायेंगी. आजादी के बाद होनेवाली आठवीं जनगणना में एक-एक सूचना दर्ज की जानी थी.
नागरिकता संशोधन कानून 1955 तथा नागरिकता नियम 2010 में तैयार किया गया था. आधार से जोड़ने के बाद 2015 में जनसंख्या रजिस्टर को अपडेट किया गया था. जनगणना 2021 के लिए इसे
दूसरी बार अपडेट करने की तैयारी है.
देनी होंगी कई जानकारियां
भारत के जनसंख्या महारजिस्ट्रार की ओर से जारी प्रपत्र के अनुसार मकान सूचीकरण एवं मकान गणना में राज्य,जिला, तहसील, थाने के अलावा जो सूचनाएं एकत्र की जायेंगी, उनमें भवन की संख्या, जनगणना मकान नंबर, जनगणना मकान के फर्श,दीवार और छत में प्रयुक्त सामग्री का कोड, जनगणना मकान के उपयोग का पता, मकान की स्थिति, परिवार क्रमांक (हर परिवार का अलग क्रम संख्या दी जायेगी)
परिवार में सामान्यतः रहनेवाले व्यक्तियों की कुल संख्या, परिवार के मुखिया का नाम,लिंग, जाति, मकान के स्वामित्व की स्थिति, परिवार के पास रहने के लिए उपलब्ध कमरों की स्थिति, परिवार में विवाहित दंपत्तियों की संख्या, पेयजल का मुख्य श्रोत, पेयजल स्रोत की उपलब्धता, प्रकाश का मुख्य स्रोत, शौचालय की सुलभता, शौचालय का प्रकार, गंदे पानी की निकासी किससे जुड़ी हुई है, परिसर के अंदर स्नान की सुविधा की उपलब्धता,रसोई घर और एलपीजी गैस कनेक्शन की उपलब्धता, खाना पकाने के लिए प्रयुक्त मुख्य ईंधन, रेडियो, ट्रांजिस्टर, टेलीविजन, इंटरनेट की सुविधा, लैपटॉप-कंप्यूटर, टेलीफोन और मोबाइल फोन- स्मार्टफोन, साइकिल-स्कूटर-मोटरसाइकिल, कार-जीप, परिवार के सदस्यों की संख्या आदि शामिल हैं. अंतिम सूचना के रूप में मोबाइल नंबर दर्ज की जानी है. मोबाइल नंबर का स्पष्टीकरण दिया गया है कि यह केवल जनगणना संबंधी संपर्क के लिए उपयोग किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें