पटना : बाउल्स स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में शिरडी (महाराष्ट्र) में खेली जा रही सीनियर राष्ट्रीय बाउल्स स्पोर्ट्स चैंपियनशिप बिहार के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. मिश्रित युगल मुकाबले में बिहार के कपिल व नेहा रानी की जोड़ी ने दिल्ली की जोड़ी को 8-4 से और दूसरे मैच में कपिल व चिन्मयश्री की जोड़ी ने छत्तीसगढ़ की जोड़ी को 7-5 अंकों से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया.
BREAKING NEWS
नेशनल में बिहार का शानदार प्रदर्शन जारी
पटना : बाउल्स स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में शिरडी (महाराष्ट्र) में खेली जा रही सीनियर राष्ट्रीय बाउल्स स्पोर्ट्स चैंपियनशिप बिहार के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. मिश्रित युगल मुकाबले में बिहार के कपिल व नेहा रानी की जोड़ी ने दिल्ली की जोड़ी को 8-4 से और दूसरे मैच में कपिल व चिन्मयश्री […]
महिला वर्ग के युगल मुकाबले में अपर्णा आर्या व अनामिका की जोड़ी ने चंडीगढ़ की जोड़ी को 7-5 से पराजित कर दूसरे चक्र में प्रवेश किया. इस बात की जानकारी देते हुए बाउल्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ बिहार के कोषाध्यक्ष ज्योति कुमार व दल प्रबंधक वर्षा कुमारी शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि पुरुष युगल मुकाबले में सत्यम सिंह व बिगनेस्वर प्रकाश की जोड़ी को गुजरात की जोड़ी से 5-7 से हार का सामना करना पड़ा.
राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 16 राज्यों की टीमें भाग ले रही है. बिहार की टीमें पुरुष व महिला दोनों वर्गों में मजबूत व जोरदार दावेदारी पेश करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement