31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : शुरू हुआ प्रचार, सोमवार को चुनाव

मगध महिला कॉलेज. कैबिनेट चुनाव को छात्राएं कर रही हैं कैंपेनिंग कैंपेनिंग के लिए सोशल मीडिया का भी जमकर कर रही हैं इस्तेमाल पटना : मगध महिला कॉलेज में होने वाले कैबिनेट और सहोदरा चुनाव को लेकर कैंपेनिंग शुरू हो चुकी है. हर कोई अपनी-अपनी दावेदारी के लिए जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुट गया है. […]

मगध महिला कॉलेज. कैबिनेट चुनाव को छात्राएं कर रही हैं कैंपेनिंग
कैंपेनिंग के लिए सोशल मीडिया का भी जमकर कर रही हैं इस्तेमाल
पटना : मगध महिला कॉलेज में होने वाले कैबिनेट और सहोदरा चुनाव को लेकर कैंपेनिंग शुरू हो चुकी है. हर कोई अपनी-अपनी दावेदारी के लिए जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुट गया है. कई छात्राएं क्लास में जा-जाकर अपने पोस्टर और पोस्ट के लिये छात्राओं से वोट देने की अपील कर रही हैं. कुल मिलाकर विभिन्न 16 पदों के लिये चुनाव होना है.
कई छात्राएं कैंपेनिंग के लिए सोशल मीडिया का भी जमकर इस्तेमाल कर रही हैं. कॉलेज की प्राचार्या डॉ शशि शर्मा ने बताया कि छात्राएं शनिवार को दोपहर दो बजे तक अपना आखिरी कैंपेनिंग करेंगी. दोपहर दो बजे के बाद बास्केट बॉल ग्राउंड में लगे सारे पोस्टर हटा दिये जायेंगे और कैंपेनिंग बंद हो जायेगी. पांच को रेस्ट होगा यानी कोई कैंपेनिंग नहीं होगी. 6 जनवरी को सुबह 11:30 बजे से विभिन्न पदों के लिए वोटिंग होगी जिसका परिणाम उसी दिन घोषित कर दिया जायेगा. स्टूडेंट्स सेंट्रल सोसाइटी की को-ऑर्डिनेटर डॉ अरुणा चौधरी ने बताया कि चुनाव के बाद चुनी गयी छात्राओं को पूर्व कैबिनेट मेंबर्स उनकी ड्यूटी की जानकारी देंगी और 11 जनवरी को ओथ टेकिंग सेरेमनी होगा.
इन पदों पर इतनी छात्राएं लड़ेंगी चुनाव
जेनरल सेक्रेटरी-2
असिस्टेंट जेनरल सेक्रेटरी -3
कोषाध्यक्ष- 2
असिस्टेंट स्पोर्ट्स सेक्रेटरी- 3
कल्चरल सेक्रेटरी-2
असिस्टेंट कल्चरल सेक्रेटरी-4
असिस्टेंट कॉमन रूम सेक्रेटरी-3
असिस्टेंट सैनिटेशन सेक्रेटरी-3
साइंस एंड आइटी सेक्रेटरी-1
इनवार्यमेंट एंड नेचुरल रिसोर्स सेक्रेटरी-2
असिस्टेंट इनवार्यमेंट एंड नैचुरल रिसोर्स सेक्रेटरी-6
प्रगति हाउस कैप्टन-1
जागृति हाउस वाइस कैप्टन-2
प्रगति हाउस वाइस कैप्टन-4
मैत्री हाउस वाइस कैप्टन-3
प्रत्याशियों ने किये अपने-अपने दावे
मैं कैंपेनिंग के लिए सोशल मीडिया का यूज कर रही हूं. पोस्टर के माध्यम से अपने चुनाव में खड़े होने का एजेंडा भी बता रही हूं. अगर मैं जीत जाती हूं तो मैं पूरे कॉलेज में अनुशासन बनाये रखूंगी.
मोनीका कुमारी भारद्वाज, बीकॉम,जीएस(जेनरल सेक्रेटरी)
अगर मैं जीत जाती हूं तो कॉलेज में मौजूद मुक्ति रंगमंच के बारे में अवगत कराऊंगी और सभी की इसमें भागीदारी को भी निश्चित करूंगी.
सौम्या नंदिनी, बीए, कल्चरल सेक्रेटरी
मैं बीकॉम सेकेंड इयर में हूं. जिस तरह सीएम जल, जीवन और हरियाली पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, इसी तरह मैं कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण पर काम करूंगी.
चांदनी कुमारी, इनवार्यमेंट एंड नैचुरल रिसोर्स सेक्रेटरी
कॉलेज में होने वाले कार्यक्रम के लिए फंड की जरूरत है जिसकी जिम्मेदारी ट्रेजरर की होती है. चुनाव में यदि मेरी जीत होती है तो मैं कॉलेज में बेहतरी के लिए काम करूंगी.
हर्षिता सिंह, बीकॉम, ट्रेजरर
मेरी पूरी कोशिश होगी की मैं छात्राओं को विभिन्न एक्टिविटी में भाग लेने के लिए प्रेरित करूं. चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए मैं सोशल मीडिया की मदद ले रही हूं.
मानवी कुमारी, बीकॉम, वाइस कैप्टन मैत्री हाउस
मैं छात्राओं के साथ लगातार अपने पद से जुड़े एजेंडा को शेयर कर रही हूं. कॉलेज में अनुशासन बनाये रखने और जीएस के लिए मैं मदद करूंगी.
अनुश्री, बीसीए, वाइस कैप्टन समृद्धि हाउस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें