Advertisement
पटना : सीएए के खिलाफ केरल के सीएम का नीतीश को पत्र
गोलबंद होने के लिए 11 अन्य राज्यों के सीएम को भी लिखा पत्र पटना : सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) पर देशभर में मचा हंगामा अब पूरी तरह से सियासी गोलबंदी के तौर पर उभरने लगा है. इस मसले पर अब केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खत लिखा है. […]
गोलबंद होने के लिए 11 अन्य राज्यों के सीएम को भी लिखा पत्र
पटना : सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) पर देशभर में मचा हंगामा अब पूरी तरह से सियासी गोलबंदी के तौर पर उभरने लगा है. इस मसले पर अब केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खत लिखा है. इस पत्र में उन्होंने लोकतंत्र को बचाने की अपील करते हुए कहा है कि देश के बड़े तबके में सीएए को लेकर काफी आक्रोश है. देश की धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र के प्रति आस्था रखने वाले एक विचारधारा के सभी लोग एक साथ आये. ऐसे में सभी प्रदेश केरल की तर्ज पर काम कर सकते हैं.
पत्र में बिहार के सीएम से खासतौर से यह अपील की गयी है कि केरल की तर्ज पर बिहार विधान सभा में भी इस मामले के विरोध में एक प्रस्ताव पारित करें. ताकि बिहार में यह कानून लागू नहीं किया जा सके. हालांकि बिहार सरकार की तरफ से अभी तक इस पत्र के मिलने की किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की गयी है और न ही इस बारे में किसी तरह कोई आधिकारिक बयान ही आया है.
केरल के सीएम ने बिहार समेत 11 अन्य राज्यों के सीएम को भी ऐसा ही पत्र लिखा है. इसमें झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री शामिल हैं. सभी से सीएए के खिलाफ प्रस्ताव लाकर इसका विरोध करे की बात मुख्य रूप से कही गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement