Advertisement
पटना : आठ को बैंकों में भी हड़ताल, किया प्रदर्शन
12 सूत्री मांगों को लेकर श्रम संगठन मंच कर रहा हड़ताल की तैयारी पटना : बिहार प्रोविन्सियल बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के उप महासचिव संजय तिवारी ने बताया कि आठ जनवरी को बैंकों में भी राष्ट्रव्यापी हड़ताल रहेगी. हड़ताल को सफल बनाने को लेकर शुक्रवार को शाम 5:30 बजे बुद्ध स्मृति पार्क के पास प्रदर्शन किया […]
12 सूत्री मांगों को लेकर श्रम संगठन मंच कर रहा हड़ताल की तैयारी
पटना : बिहार प्रोविन्सियल बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के उप महासचिव संजय तिवारी ने बताया कि आठ जनवरी को बैंकों में भी राष्ट्रव्यापी हड़ताल रहेगी. हड़ताल को सफल बनाने को लेकर शुक्रवार को शाम 5:30 बजे बुद्ध स्मृति पार्क के पास प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में सभी संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि इस एकदिवसीय बैंक हड़ताल में विभिन्न बैंक संगठन एआइबीइए, एआइबीओए, बैपफी, इन्बैपफ, इन्बौक के सदस्य शामिल हैं.
हड़ताल में प्रमुख यूनियन भी होंगे शामिल : पटना. भारतीय बैंक क्षेत्र की प्रमुख यूनियनों ने आठ जनवरी को केंद्रीय ट्रेड यूनियन द्वार आयोजित बैंक हड़ताल में भाग लेने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव डॉ. कुमार अरविंद ने शुक्रवार को दी. उन्होंने बताया कि देशभर के 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने आठ जनवरी को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का आह्वान किया है. उन्होंने बताया कि हड़ताल में शामिल होने वाले बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख यूनियन के अलावा भारतीय रिजर्व बैंक, सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, जीवन बीमा निगम व सामान्य बीमा क्षेत्र के कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल होंगे.
बैंककर्मियों की मुख्य मांगें
– बैंकिंग सुधर के नाम पर बैंकों का विलय का विरोध,
– वेतन पुनरीक्षण व संबंधित मुद्दों को शीध्र लागू करने, पर्याप्त भर्ती कराने
– बैंकों के एनपीए ऋणों की सख्ती से वसूली
बैठक का आयोजन
पटना. श्रम संगठन मंच की अगुवाई में सभी जनसंगठन आठ जनवरी को हड़ताली की तैयार कर रहा है. हड़ताल की तैयारी को लेकर शुक्रवार हो केदार भवन में बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता कामरेड गणेश शंकर सिंह ने किया. इसमें निर्णय हुआ है कि पांच से सात जनवरी तक नुक्कड़ सभा, माइक प्रचार तथा सात जनवरी की संध्या को विशाल मशाल जुलूस निकाला जायेगा. यह हड़ताल 12 सूत्री मांग को लेकर किया जा रहा है. इसमें महंगाई, बेरोजगारी, 21 हजार न्यूनतम वेतन की मांग, छह हजार पेंशन आदि हैं, बैठक में चक्रधर सिंह, गजनफर नवाब, रामबाबू, डीपी यादव, कपिल देव, अजय कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान
पटना. मजदूर संगठनों, किसान संगठनों व छात्र संगठनों के द्वारा आठ जनवरी की आम हड़ताल सह ग्रामीण भारत बंद को सफल बनाने के आह्वान के साथ शुक्रवार को भाकपा राज्य कार्यकारिणी की बैठक हुई. पार्टी राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों, मजदूर कानूनों में संशोधन, सार्वजनिक क्षेत्रों के निजीकरण और गैर संवैधानिक नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हड़ताल का आह्वान किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement