31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : राजद के सवालों का जवाब देंगे जदयू पंचायत अध्यक्ष

पटना : राज्य के सूचना व जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि विकास के मुद्दे पर बहस के लिए राजद के बड़े नेताओं को उनकी पैतृक पंचायत के जदयू अध्यक्ष जवाब देंगे. इसके लिए उन्होंने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह व शिवानंद तिवारी को अपने पैतृक गांव के बूथ पर समय और तिथि […]

पटना : राज्य के सूचना व जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि विकास के मुद्दे पर बहस के लिए राजद के बड़े नेताओं को उनकी पैतृक पंचायत के जदयू अध्यक्ष जवाब देंगे. इसके लिए उन्होंने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह व शिवानंद तिवारी को अपने पैतृक गांव के बूथ पर समय और तिथि तय कर बताने को कहा है.
जदयू के पंचायत अध्यक्षों ने कहा है कि इसका मानक पैतृक पंचायत की उपलब्धियां ही होंगी जिन पर बहस के बाद सब कुछ साफ हो जायेगा. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को उनकी पैतृक पंचायत सहुका के जदयू अध्यक्ष शिवअवतार रावत ने चुनौती दी है. उनकी पंचायत कैमूर जिला के रामगढ़ प्रखंड में है. वहीं, राजद नेता शिवानंद तिवारी को उनकी पैतृक पंचायत झउआं डुमरिया में जदयू अध्यक्ष चंद्रावती देवी ने चुनौती दी है.
उनकी पंचायत भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड में है. दरअसल कुछ दिन पहले राजद ने जदयू को 15 साल बनाम 15 साल पर बहस की खुली चुनौती दी थी. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह के बयान पर पलटवार कर कहा था कि 15 साल बनाम 15 साल पर बहस के लिए जदयू नेता जगह और समय तय करें. जगदानंद सिंह ने कहा था कि राजद के 15 साल के शासनकाल में गरीबों का राज था. वहीं, जदयू के 15 साल के शासनकाल में अत्याचारियों का राज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें