पटना: भाजपा नेता रमाकांत सोलंकी के पुत्र रंजय 22 (वर्ष) को बाइक लूट के दौरान गोली नहीं मारी गयी थी. वह अल्पना मार्केट पाटलिपुत्र कॉलोनी के रहने वाले अपने दोस्त सौरभ के घर मंगलवार को दिन में करीब 11.30 बजे लोडेड हथियार को देख रहा था.
इस दौरान ट्रैगर दब गया और बुलेट उसकी जांघ को चीरते हुए बाहर निकल गयी. वहीं दूसरा बुलेट उसके बांह में फंस गया था, जो पारस अस्पताल में ऑपरेशन के बाद निकाला गया. पुलिस ने सौरभ व उसके गाड़ी चालक को हिरासत में लिया है.
कंकड़बाग थाना क्षेत्र के स्लम कॉलोनी में भाजपा नेता रमाकांत सोलंकी का निजी आवास है. उनका पुत्र रंजय मंगलवार को कल्पना मार्केट पाटलिपुत्र कॉलोनी के रहने वाले अपने दोस्त सौरभ के घर आया था. पुलिस सूत्रों की माने तो वह सौरभ के घर मौजूद हथियार को देख रहा था. हथियार में गोली लोड थी. इस बीच हथियार का ट्रिगर दब गया. गोली लगने के बाद दोनों घबरा गये. रंजय को तत्काल इलाज की जरुरत थी इसलिए सौरभ अपनी गाड़ी से चालक के साथ रंजय को लेकर पारस अस्पताल में भरती कराया. इसकी सूचना किसी ने भी पुलिस को नहीं दी. समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद बुधवार की सुबह पाटलिपुत्र पुलिस करीब 20 घंटे बाद पारस हॉस्पिटल पहुंची. वहां पर घायल रंजय और उसके दोस्त सौरभ से बात की. पहले उसने कुर्जी बालू पथ शिवजी नगर के पास घटना होने की बात कही. इस पर मामला दीघा पुलिस को ट्रांसफर किया गया. दीघा पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया.
दीघा पुलिस ने जब सौरभ से कड़ाई से पूछताछ किया तो पता चला कि न तो बाइक लूट का प्रयास हुआ है और न ही रंजय को गोली मारी गयी है. उसने घटना से अवगत कराया. पुलिस ने सौरभ और उसके चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस ने इस खुलासे की अधिकारिक पुष्टि नहीं की है.