पटना : प्रभात प्रकाशन के संस्थापक श्यामसुंदर का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्होंने अपने जीवन में राष्ट्रवादी व प्रेरणादायी साहित्य का प्रकाशन किया. उनका साहित्य में न केवल नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देता है, बल्कि समाज व राष्ट्र जीवन में आदर्शों की भी स्थापना करता है. वे हिंदी भाषा के विकास में किये गये कार्यों के लिए हमेशा एक प्रखर हिंदी सेवी के रूप में याद किये जायेंगे.
Advertisement
हिंदी के प्रखर सेवी श्यामसुंदर का 93 वर्ष की उम्र में निधन
पटना : प्रभात प्रकाशन के संस्थापक श्यामसुंदर का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्होंने अपने जीवन में राष्ट्रवादी व प्रेरणादायी साहित्य का प्रकाशन किया. उनका साहित्य में न केवल नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देता है, बल्कि समाज व राष्ट्र जीवन में आदर्शों की भी स्थापना करता है. वे हिंदी भाषा के विकास […]
श्यामसुंदर का जन्म मथुरा में हुआ था और उन्होंने अपनी आरंभिक शिक्षा भी वहीं से प्राप्त की थी. उसके बाद उन्होंने स्नातक, स्नातकोत्तर और लॉ की सभी डिग्रियां इलाहाबाद विश्वविद्यालय से प्राप्त की. सन 1958 में श्यामसुंदर ने दिल्ली में प्रभात प्रकाशन की नींव रखी और धीरे-धीरे उनके प्रकाशन ने हिंदी साहित्य में अपनी अलग पहचान बनायी.
उन्होंने टॉलस्टॉय, मार्क ट्वेन, ऑस्कर वाइल्ड, चार्ल्स डिकेंस, आंतोन चेखव जैसे विश्व प्रसिद्ध एवं नोबेल पुरस्कार से सम्मानित लेखकों की मूल रचनाओं का हिंदी भाषा में अनुवाद कर प्रकाशित किया. अपनी मृत्यु के अंतिम दिन तक वे आसफ अलि रोड स्थित अपने कार्यालय में काम कर रहे थे, जो उनके सच्चे कर्मयोगी होने को सिद्ध करता है.
8 जनवरी को होगा स्मृृति सभा का आयोजन
श्यामसुंदर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 8 जनवरी को शाम 4 से 5 बजे तक दिल्ली के रफी मार्ग स्थित कॉन्टीट्यूशन क्लब एनेक्सी के स्पीकर हॉल में स्मृति सभा का आयोजन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement