पटना : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को राज्य कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर देश की अस्मिता को बचाने संकल्प लिया गया. कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले संकल्प का वाचन पार्टी के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने किया. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी संकल्प लिया. राजद ने एक जनवरी को संकल्प दिवस के रूप में मनाया.
BREAKING NEWS
राजद ने लिया भाईचारे का संकल्प
पटना : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को राज्य कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर देश की अस्मिता को बचाने संकल्प लिया गया. कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले संकल्प का वाचन पार्टी के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने किया. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी वरिष्ठ नेताओं और […]
संकल्प लेने वालों में विधायक सुदय यादव, पूर्व विधायक देवी मुनि, प्रदेश सचिव चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह, मदन शर्मा, भाई अरुण कुमार, निराला यादव, राजेश पाल,धर्मेंद्र कुशवाहा,राहुल सिंह, इंजीनियर अशोक यादव, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता आदि वरिष्ठ नेता शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि संकल्प पत्र में बताया गया है कि आजादी के बाद देश में आम लोगों का सबसे कष्टमय जीवन चल रहा है. गांधी के विचारों को दरकिनार किया जा रहा है. संकल्प में कहा है कि बिहार तथा राष्ट्र को इस संकट से बचाकर देश में खुशहाली और भाईचारा स्थापित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement