Advertisement
पटना :सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने के लिए प्रयास होगा तेज
पटना : पटना विश्वविद्यालय को नये वर्ष में कई सारी उम्मीदें हैं. कुछ जो कमियां रह गयीं उसको पूरा करने के साथ एक नयी शुरुआत करने को पीयू तैयार है. सबसे पहले प्रयास पीयू को सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने के लिए होगा. पटना विश्वविद्यालय को स्टूडेंट्स फेसिलिटेशन सेंटर और वोकेशनल कोर्स का भवन मिल जायेगा. इससे […]
पटना : पटना विश्वविद्यालय को नये वर्ष में कई सारी उम्मीदें हैं. कुछ जो कमियां रह गयीं उसको पूरा करने के साथ एक नयी शुरुआत करने को पीयू तैयार है.
सबसे पहले प्रयास पीयू को सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने के लिए होगा. पटना विश्वविद्यालय को स्टूडेंट्स फेसिलिटेशन सेंटर और वोकेशनल कोर्स का भवन मिल जायेगा. इससे जगह की बड़ी समस्या हल हो जायेगी. पीयू मुख्यालय का कुछ कार्यालय सेंटर में शिफ्ट होगा तो वोकेशनल कोर्स को भवन मिलने से वे छात्र चैन की सांस लेंगे जो जगह की कमी की वजह से दूसरे शिफ्ट में या परीक्षा भवन में पढ़ायी करते हैं.
गोलकपुर में परीक्षा भवन, सैदपुर में हॉस्टल, बीएन कॉलेज मेन हॉस्टल की मरम्मती समेत कई योजनाओं की शुरुआत होगी. परीक्षा भवन बनने से छात्रों की कक्षाएं परीक्षा के दौरान बाधित नहीं होंगी. विवि नैक के लिए पुन: आवेदन तथा नेशनल रैंकिंग के लिए पहली बार आवेदन करेगा.
पटना कॉलेज भी नैक में बेहतर ग्रेड के लिए फिर से आवेदन करेगा, वहीं बीएन कॉलेज में इस वर्ष नैक टीम का विजिट हो सकता है. मगध महिला कॉलेज और साइंस कॉलेज को नैक की ग्रेडिंग मिल जायेगी. जनरल कोर्स में भी सीबीसीएस लागू कर दिया जायेगा, जिससे सिलेबस अपग्रेड हो जायेंगे और यूजी में भी सेमेस्टर सिस्टम लागू हो जायेगा.
वोकेशनल कोर्स को राजभवन से सीबीसीएस की स्वीकृति समेत कई वोकेशनल व नये कोर्स में नामांकन की स्वीकृति प्राप्त हो जायेगी. यूएमआइएस लागू होगा, जिससे छात्रों के सारे रिकार्ड ऑनलाइन होंगे. शिक्षकों की कमी इस वर्ष दूर होगी, अतिरिक्त शिक्षकों के पदों का सृजन होगा. वोकेशनल के कोर्स विभागों में तब्दील होंगे और उनके लिए पर्याप्त व्यवस्था होगी, लैब-लाइब्रेरी बनेंगे और शिक्षकों की बहाली इन कोर्सों में भी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement