Advertisement
पटना : शिक्षकों की दक्षता को विकसित करने को बनाया ट्रेनिंग मॉड्यूल
एससीइआरटी ने डेवलप किया ट्रेनिंग प्रोग्राम पटना : आगामी शैक्षणिक सत्र से प्रारंभिक शिक्षकों की पेशेवर दक्षता विकसित करने के लिए शिक्षा विभाग ने एक खास कार्यक्रम तैयार किया है. एससीइआरटी की तरफ से तैयार किये जा रहे इस कार्यक्रम को प्रथम बीस जिलों में प्रभावी किया जायेगा. इसमें दस जिले उत्तरी बिहार और दस […]
एससीइआरटी ने डेवलप किया ट्रेनिंग प्रोग्राम
पटना : आगामी शैक्षणिक सत्र से प्रारंभिक शिक्षकों की पेशेवर दक्षता विकसित करने के लिए शिक्षा विभाग ने एक खास कार्यक्रम तैयार किया है. एससीइआरटी की तरफ से तैयार किये जा रहे इस कार्यक्रम को प्रथम बीस जिलों में प्रभावी किया जायेगा.
इसमें दस जिले उत्तरी बिहार और दस जिले दक्षिणी बिहार के लिये गये हैं. इस कार्यक्रम में शिक्षकों की पेशेवर दक्षता बढ़ाने के लिए दस मॉड्यूल तय किये गये हैं.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इन मॉड्यूल में शिक्षकों का व्यवहार, उनके पढ़ाने की शैली, आचरण से लेकर उनमें नवाचार क्षमता विकसित की जायेगी. सभी विषयों के शिक्षकों का सामान्य ज्ञान बढ़ाने के लिए भी मॉड्यूल बनाया गया है. खास तौर पर गणित और अंग्रेजी के प्रति शिक्षकों को बेहतर तरीके से ट्रेंड किये जायेगा. ताकि बच्चों की झिझक खत्म कर सकें.
शिक्षा समिति को भी किया जायेगा ट्रेंड : इसके अलावा एससीइआरटी विद्यालयों की शिक्षा समिति को भी ट्रेंड करने जा रहा है. ताकि वह बच्चों और विद्यालय प्रबंधन के बीच सेतु का काम कर सके. इसके लिए 28 इंडीकेटर चुने गये हैं.
विद्यालय के बेहतर प्रबंधन में उनकी खास भूमिका होगी. एससीइआरटी एक्सपर्ट के आइटी सेक्शन ने विद्यालय शिक्षा समिति के लिए विशेष एप तैयार किया गया है. इस एप के जरिये समिति के सदस्य टीचर एप और दूसरे संवाद माध्यमों से जुड़कर विद्यालयों की समस्याओं को सही जगह बताकर समाधान पा सकेंगे.
इसी तरह अगले शैक्षणिक सत्र से टीचर एजुकेशन इन इंस्टीट्यूशनल डेवलपमेंट इंडेक्स भी तैयार किया जायेगा. इसमें किसी भी स्कूल की आधारभूत संरचना, टीचर्स की बीच समानता, अकादमिक क्षमता आदि का सूचकांक तैयार किया जायेगा. इसे वेबसाइट पर भी अपलोड किया जायेगा. ये सभी ट्रेनिंगअगले शैक्षणिक सत्र जुलाई से पहले पूरे हो जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement