Advertisement
पटना सिटी : बम निरोधक व डॉग स्क्वायड की टीम भी लगी
पटना सिटी : प्रकाश पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड की टीम को भी लगाया गया है. टीम में दो खोजी डॉग मित्र व डफली टेंट सिटी कंगन घाट में निरीक्षण कर रही है. टीम के लोगों ने बताया कि तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब परिसर, […]
पटना सिटी : प्रकाश पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड की टीम को भी लगाया गया है. टीम में दो खोजी डॉग मित्र व डफली टेंट सिटी कंगन घाट में निरीक्षण कर रही है. टीम के लोगों ने बताया कि तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब परिसर, बाललीला गुरुद्वारा व कंगन घाट गुरुद्वारा के साथ-साथ अन्य जगहों पर भी टीम कार्य कर रही है.
पटना सिटी : देखिए प्रकाश पर्व के उत्सव में शामिल होने वाले देश-विदेश की संगतों के सत्कार में कमी नहीं हो, इसके लिए सहयोग व तालमेल बैठा कर कार्य करें. यह निर्देश पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव रवि मनुभाई परमार ने शनिवार को कंगन घाट टेंट सिटी का निरीक्षण करते हुए दिया.
निरीक्षण में पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक कवंल तनुज व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. निरीक्षण के दौरान प्रधान सचिव ने कई आवश्यक निर्देश देते हुए कमियों को दूर करने का आदेश दिया. प्रबंध निदेशक कवंल तनुज ने बताया कि टेंट सिटी 2650 लोग पहुंच गये हैं. गुरु नानक देव जी महाराज व श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश उत्सव को लेकर टेंट सिटी में तीन लंगर हाल की व्यवस्था की गयी है.
हर एक लंगर हाल में दो हजार संगत के लंगर छकने की व्यवस्था है. प्रबंधक निदेशक ने बताया कि पांच हजार संगत के रहने के लिए 24 डोरमेट्री बनवायी गयी है. एक डोरमेट्री में 200 संगत एक साथ ठहर सकती है. पांच वीआइपी व 15 इपी टेंट बनवाया गया है. निरीक्षण के दौरान प्रधान सचिव व प्रबंध निदेशक ने संगतों से भी बातचीत करते हुए कमियों को जाना और दूर करने का निर्देश दिया. संगत को आने-जाने के लिए टेंट सिटी में ई रिक्शा की व्यवस्था की गयी है. ताकि किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement