Advertisement
65वें बीपीएससी पीटी का नहीं हटेगा कोई प्रश्न, सिर्फ नौ सवालों के बदलेंगे उत्तर, 15 अक्तूबर को हुई थी प्रारंभिक परीक्षा
पटना : 65वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) के आंसर की में बदलाव होगा. विशेषज्ञ समिति ने इसके नौ प्रश्नों के उत्तर बदलने की अनुशंसा की है. हालांकि, आयोग ने स्पष्ट किया है कि केवल उत्तर के विकल्प में बदलाव होगा. किसी प्रश्न को हटाया नहीं जायेगा. 15 अक्तूबर को 65वीं बीपीएससी पीटी आयोजित हुआ था. […]
पटना : 65वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) के आंसर की में बदलाव होगा. विशेषज्ञ समिति ने इसके नौ प्रश्नों के उत्तर बदलने की अनुशंसा की है.
हालांकि, आयोग ने स्पष्ट किया है कि केवल उत्तर के विकल्प में बदलाव होगा. किसी प्रश्न को हटाया नहीं जायेगा. 15 अक्तूबर को 65वीं बीपीएससी पीटी आयोजित हुआ था. इसके लिए 4.75 लाख छात्रों ने आवेदन दिया था और परीक्षा में लगभग तीन लाख छात्र शामिल हुए थे. परीक्षा के बाद 27 अक्तूबर को आयोग ने पहली आंसर की जारी की थी और 11 नवंबर तक उस पर परीक्षार्थियों से आपत्ति मांगी थी.
परीक्षार्थियों की ओर से 600 आपत्तियां दर्ज करवायी गयी थीं, जिनमें कुल 30 प्रश्नों के आयोग द्वारा निर्धारित उत्तरों पर सवाल उठाये गये थे. इनमें 15 प्रश्नों पर की गयी आपत्तियां गंभीर प्रकृति की थीं, जिनके समर्थन में अभ्यर्थियों ने पुस्तकोंं और अन्य प्रमाणों की कटिंग प्रस्तुत की थी. आयोग की 15 सदस्यीय समिति ने दो बैठकों के बाद इनमें से नौ प्रश्नों के उत्तर बदलने की अनुशंसा की है.
इसे आयोग की बैठक में प्रस्तुत किया जायेगा और उसकी सहमति मिलने के बाद अंतिम आंसर की तैयार होगी, जिसके आधार पर अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट का मूल्यांकन होगा. परीक्षा के लिए 415 अधियाचनाएं प्राप्त हुई हैं और लगभग 4500 अभ्यर्थियों को पीटी में सफल घोषित किये जाने की संभावना है.
अनुमति के बाद अंतिम अांसर की
आठ-नौ प्रश्नों के उत्तर बदलने की विशेषज्ञ समिति ने अनुशंसा की है. उसे आयोग के समक्ष रखा जायेगा और उसकी अनुमति मिलने के बाद अंतिम आंसर की तैयार होगी, जिसके आधार पर ओएमआर शीट का मूल्यांकन होगा. अनुशंसित प्रश्नों के उत्तर का विकल्प बदलेगा पर कोई प्रश्न नहीं हटाया जायेगा.
-अमरेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक, बीपीएससी
नये वर्ष में बीपीएससी करेगा 255 इंजीनियरों की नियुक्ति
पटना : नये वर्ष में बीपीएससी 255 इंजीनियरों की नियुक्ति करेगा. इसके लिए नगर विकास विभाग ने बीपीएससी को अधियाचना भेजी है. इनमें सिविल इंजीनियर के 192, मेकैनिकल इंजीनियर के 61 और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के दो पद शामिल हैं. बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि जनवरी के अंत या फरवरी में इसके लिए विज्ञापन प्रकाशित होने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement