पटना : किसानों को नकली कीटनाशक दवाएं बेचने वाले आरोपित राकेश सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस ने मंगलवार को उसके दो ठिकानों पर छापेमारी की. पुलिस व ब्रांड प्रोटेक्शन कंपनी की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि राकेश पटना सिटी व कंकड़बाग थाना क्षेत्र के हनुमान नगर में अपने दोस्त के यहां छिपा है. हालांकि दोनों ही जगह आरोपित का पता नहीं चला.
Advertisement
कीटनाशक दवाएं खरीदने वाले रडार पर
पटना : किसानों को नकली कीटनाशक दवाएं बेचने वाले आरोपित राकेश सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस ने मंगलवार को उसके दो ठिकानों पर छापेमारी की. पुलिस व ब्रांड प्रोटेक्शन कंपनी की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि राकेश पटना सिटी व कंकड़बाग थाना क्षेत्र के हनुमान नगर में अपने दोस्त के यहां छिपा […]
जांच टीम ने फैक्टरी में तालाबंदी कर उसे सील कर दिया है. पुलिस को दिये बयान में सैयद मुस्तफा हुसैन ने कहा कि आरोपित की ओर से खेतों में कीड़े मारने वाली नकली दवाओं की बक्रिी पूरे बिहार में की गयी है. करीब 150 से अधिक ऐसे फुटकर कारोबारी है जो फेम की नकली कीटनाशक दवाएं खरीद भोले-भाले गरीब किसानों को चुना लगा रहे हैं.
इन कारोबारी पुलिस के रडार पर हैं इनकी लस्टि तैयार की जा चुकी है, जहां जल्द ही छापेमारी कर नकली कारोबार का खुलासा किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि कदमकुआं थाने की पुलिस ने आरके एवेन्यू ब्लॉक के पीआरडी फ्लैट में नकली दवाएं बनाने वाली फैक्टरी में छापेमारी की, जहां ब्रांडेड कंपनी का रैपर लगाकर नकली दवाएं बनाने का मामला पकड़ा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement