31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएलएड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 से होगी शुरू

पटना : डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण सत्र 2019-21 में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन 27 दिसंबर से 15 जनवरी तक ऑनलाइन होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है. समिति ने कहा है कि इआरसी एनसीटीइ से मान्यता प्राप्त और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से […]

पटना : डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण सत्र 2019-21 में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन 27 दिसंबर से 15 जनवरी तक ऑनलाइन होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है.

समिति ने कहा है कि इआरसी एनसीटीइ से मान्यता प्राप्त और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबद्धता प्राप्त प्रशिक्षण महाविद्यालय के डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) फेस-टु-फेस का प्रशिक्षण सत्र 2019-21 के लिए फॉर्म वेबसाइट www.biharboard.online पर उपलब्ध है. सभी महाविद्यालय के प्राचार्य रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर अपने स्टूडेंट्स को उपलब्ध करा दें. स्टूडेंट्स द्वारा भरे गये फॉर्म ऑफलाइन मोड में महाविद्यालय में जमा करेंगे.
इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य 27 दिसंबर से 15 जनवरी तक प्राचार्य ऑनलाइन लाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरेंगे. रजिस्ट्रेशन शुल्क भी 15 जनवरी तक बिना लेट फाइन के जमा करना होगा. समिति ने कहा कि रजिस्ट्रेशन की मान्यता लगातार तीन वर्ष के लिए ही मान्य होगा. रजिस्ट्रेशन शुल्क 370 रुपये देना होगा.
समिति ने कहा कि अगर 15 दिसंबर तक निर्धारित अवधि तक किसी महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा किसी कारणवश किसी स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं हो पाता है, तो वैसी स्थिति में 17 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन शुल्क निर्धारित माध्यम के तहत जमा करना होगा.
2020 की परीक्षा के लिए 29 तक भरें फॉर्म
डीएलएड सत्र 2020-22 में एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 में शामिल होने के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 25 से 29 दिसंबर तक विस्तारित की गयी है. फॉर्म में हुई त्रुटियों का सुधार 30 दिसंबर से एक जनवरी तक होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें