पटना : बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड और आइसीआइसीआइ फाउंडेशन के सहयोग से अल्पसंख्यक छात्रों के लिए मुफ्त वोकेशनल कोर्स चलाया जा रहा है. इस कोर्स के पहले और दूसरे बैच की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 38 बच्चों का विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ.
Advertisement
मुफ्त कोर्स कर 38 अल्पसंख्यकों को मिला रोजगार
पटना : बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड और आइसीआइसीआइ फाउंडेशन के सहयोग से अल्पसंख्यक छात्रों के लिए मुफ्त वोकेशनल कोर्स चलाया जा रहा है. इस कोर्स के पहले और दूसरे बैच की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 38 बच्चों का विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ. जून के पहले सप्ताह से शुरू किये गये इस कोर्स […]
जून के पहले सप्ताह से शुरू किये गये इस कोर्स के पहले और दूसरे बैच के 38 बच्चों को साढ़े सात हजार से लेकर 21 हजार रुपये महीने पर देश की विभिन्न कंपनियों में नौकरी मिली है. बच्चों की सफलता पर बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी वजैन उद्दीन अंसारी ने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम आगे भी चलता रहेगा.
इससे अल्पसंख्यक समाज के गरीब परिवार से आने वाले पढ़े-लिखे बच्चों को रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं जोकि अल्पसंख्यक समाज के लिए अच्छी बात है. इस तीन महीने के कोर्स में बच्चों को इलेक्ट्रिकल एंड होम एप्लिएंस रिपेयर, रेफरीजेरेशन एंड एसी रिपेयर, पंप एंड मोटर रिपेयर एवं सेलिंग स्किल की ट्रेनिंग दी जाती है.
इस कोर्स का तीसरा बैच 17 दिसंबर से शुरू किया गया जो मार्च में समाप्त होगा. वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए बोर्ड की तरफ से टेस्ट का आयोजित की जाती है. इस टेस्ट में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों का आठवीं पास होना अनिवार्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement