31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओलिंपियाड में दुबारा शामिल होने का मौका

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ओलंपियाड एवं क्विज कंपीटीशन की तिथि में संशोधन किया है. 18 दिसंबर को राज्य के सभी जिलों में आयोजित जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा आयोजित हुई थी. लेकिन कुछ जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा राउंड-2 आयोजित करने की मांग कर रहे हैं. इसमें अनुरोध किया गया है कि वैसे विद्यालय, […]

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ओलंपियाड एवं क्विज कंपीटीशन की तिथि में संशोधन किया है. 18 दिसंबर को राज्य के सभी जिलों में आयोजित जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा आयोजित हुई थी. लेकिन कुछ जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा राउंड-2 आयोजित करने की मांग कर रहे हैं. इसमें अनुरोध किया गया है कि वैसे विद्यालय, जिनके स्टूडेंट्स द्वारा जिलास्तरीय ओलंपियाड परीक्षा राउंड-1 में प्रतिभागिता नहीं की जा सकी है, उन्हें भी एक अवसर प्रदान किया जाये.

इसी को ध्यान में रखते हुए समिति ने राउंड-2 के जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा के लिए अनुमति दे दी है. जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा राउंड-2 का आयोजन 24 जनवरी 2020 को होगा. प्राचार्य तीन विषयों के लिए दो-दो छात्र-छात्रा का नाम जिला शिक्षा पदाधिकारी को चार जनवरी 2020 तक भेजना है. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा समिति के पोर्टल पर संपूर्ण जिले के भाग लेने वाले स्टूडेंट्स का नाम एवं अन्य विवरण पांच से 10 जनवरी 2020 तक करना है.
समिति ने कहा है कि सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय के कम-से-कम दो स्टूडेंट्स को अनिवार्य रूप से शामिल होना है. 18 दिसंबर को जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को ओलंपियाड राउंड-2 में नहीं बैठना होगा.
राउंड-2 में भाग लेने वाले सभी स्टूडेंट्स को समिति स्तर से रौल नंबर अंकित करते हुए प्रवेश-पत्र जारी किया जायेगा. अांतरिक परीक्षा के आधार पर प्राचार्य द्वारा चयनित प्रति विषय दो-छात्र-छात्रा का नाम जिला स्तरीय परीक्षा के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजना है. विषयवार प्राचार्य द्वारा चयनित छात्रों का नाम समिति के पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा.
प्रतियोगिता की नयी तिथि जारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जिलास्तरीय क्विज प्रतियोगिता की नयी तिथि जारी कर दी है. प्रतियोगिता दो चरणों में होगा. पहला चरण 25 जनवरी 2020 को आयोजित होगा. दूसरा चरण फाइन राउंड 26 फरवरी को आयोजित होगा.
प्रत्येक विद्यालय से आंतरिक प्रतियोगिता आयोजित कर प्राचार्य दो सफल स्टूडेंट्स का नाम जिलास्तरीय क्विज प्रतियोगिता के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को चार जनवरी 2020 तक भेजना है. शिक्षा पदाधिकारी पांच से 10 जनवरी तक समिति के पोर्टल पर सभी विवरण अपलोड करेंगे. इसके बाद समिति चयनित छात्रों को एडमिट कार्ड जारी करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें