27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदरसों में एक जनवरी से ड्रेस कोड और एनसीइआरटी का सिलेबस होगा प्रभावी

पटना : एक जनवरी वर्ष 2020 से मदरसों में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड प्रभावी हो जायेगा. इसके अलावा प्रदेश के सभी मदरसों में अनिवार्य तौर पर एनसीइआरटी पाठ्यक्रम प्रभावी हो जायेगा. इसके लिए मदरसों के प्रधानाचार्य को पटना में प्रशिक्षित किया जा रहा है. मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुल कय्यूम अंसारी ने […]

पटना : एक जनवरी वर्ष 2020 से मदरसों में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड प्रभावी हो जायेगा. इसके अलावा प्रदेश के सभी मदरसों में अनिवार्य तौर पर एनसीइआरटी पाठ्यक्रम प्रभावी हो जायेगा. इसके लिए मदरसों के प्रधानाचार्य को पटना में प्रशिक्षित किया जा रहा है.

मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुल कय्यूम अंसारी ने बताया कि मदरसों की लड़कियों का ड्रेस कोड हरे कलर की कमीज और सफेद रंग का सलवार तय किया गया है. दुपट्टा भी सफेद रंग का तय किया गया है. लड़कों के लिए सफेद रंग के कुर्ता-पायजामा और टोपी का ड्रेस कोड तय किया गया है.
अंसारी ने बताया कि समूचे प्रदेश के चार हजार मदरसों की क्लास सुबह 9:30 से शाम 3:30 बजे तक निर्धारित किया गया है. अभी तक प्रत्येक मदरसा अपने अपने हिसाब से क्लास संचालित किया करते थे. मदरसों में पहली बार आपदा प्रबंधन की किताब पढ़ाई जायेगी. अंसारी ने बताया कि मदरसों में मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम भी शुरू किया जायेगा.
विज्ञान की पढ़ाई पर खास तवज्जो
मदरसों के लिए यूनिसेफ की मदद से विशेष सिलेबस तैयार किया गया है. सबसे अहम यह है कि मदरसों के शैक्षणिक सत्र में एनसीइआरटी किताबों की पढ़ाई भी जनवरी से चालू हो जायेगी. मदरसों में किताबें पहुंचायी जा रही हैं. यही नहीं मदरसों की किताबें ऑनलाइन भी उपलब्ध रहेंगी. इस बार के सत्र में विज्ञान की पढ़ाई पर खास तवज्जो दी जायेगी.
रोजाना एक जिले के प्रधानाध्यापकों को इसकी जानकारी दी जा रही है. येे कवायद बिहार मदरसा शिक्षा सुधार के तहत किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मदरसा बोर्ड के एक्सपर्ट प्रधानाध्यापकों को ट्रेनिंग दे रहे हैं. सोमवार को इस तरह की ट्रेनिंग में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष यूनूस हकीम, शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज, एससीइआरटी के नसीम अख्तर मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें