Advertisement
पटना : आठ घंटे देर से पहुंची और चार घंटे रिशेड्यूल हुई संपूर्णक्रांति
पटना : कुहासे का कहर ट्रेन परिचालन पर दिखना शुरू हो गया है. दिल्ली से पटना आने वाली अमूमन एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों की देरी से पटना जंक्शन पहुंच रही हैं. राजधानी एक्सप्रेस व संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी विलंब होने लगी हैं. रविवार को दिल्ली से पटना आने वाली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 7:40 घंटे की […]
पटना : कुहासे का कहर ट्रेन परिचालन पर दिखना शुरू हो गया है. दिल्ली से पटना आने वाली अमूमन एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों की देरी से पटना जंक्शन पहुंच रही हैं. राजधानी एक्सप्रेस व संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी विलंब होने लगी हैं.
रविवार को दिल्ली से पटना आने वाली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 7:40 घंटे की देरी से पटना जंक्शन सुबह 6:50 बजे के बदले दोपहर ढाई बजे पहुंची. ट्रेन विलंब होने से राजेंद्र नगर से खुलने वाली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस को अचानक चार घंटे रिशेड्यूल किया गया और शाम 5:50 बजे के बदले रात्रि 10:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई. इससे कंपकपी भरी ठंड में बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी.
ठंड से ठिठुरे सैकड़ों यात्री : राजेंद्र नगर से पटना होते हुए दिल्ली जाने वाली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से रवाना हुई. हालांकि, इस ट्रेन के अधिकतर यात्री शाम चार बजे के बाद ही राजेंद्र नगर व पटना जंक्शन पहुंचने लगे थे. जंक्शन आने के बाद ट्रेन की विलंब होने की सूचना मिली, जो प्लेटफॉर्म व वेटिंग हॉल में ट्रेन के इंतजार में बैठे लोग ठंड से ठिठुरते रहे.
मगध एक्स भी सात घंटे की देरी से पहुंची
कुहासे से दिल्ली-पटना-दिल्ली रेलखंड ही नहीं, मुंबई-पटना, इंदौर-पटना और पुणे-पटना रेलखंड भी प्रभावित है. इससे ट्रेनें में देर हो रही है.
मगध एक्सप्रेस 7:10 घंटे, ब्रह्मपुत्रा मेल 8:00 घंटे, राजधानी एक्सप्रेस 1:30 घंटे, विक्रमशिला एक्सप्रेस 4:20 घंटे, पूर्वा एक्सप्रेस 4:00 घंटे, डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 1:40 घंटे व श्रमजीवी एक्सप्रेस 1:30 घंटे की देरी से पहुंची. इंदौर-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस 4:30 घंटे, पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 2:15 घंटे, मुंबई-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 3:10 घंटे, ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस 2:10 घंटे और गुरुमुखी एक्सप्रेस 2:30 घंटे की देरी से पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement