Advertisement
पटना : निजी एजेंसी को पंप हाउस की जिम्मेदारी
पटना : जलापूर्ति पंप हाउसों में छोटी-मोटी गड़बड़ी को तत्काल दुरुस्त किया जायेगा, ताकि लोगों को पीने के पानी की समस्या नहीं रहे. इसको लेकर निगम ने निजी एजेंसी को जिम्मेदारी देने की योजना बनायी है. निगम की ओर से चयनित एजेंसी 24 घंटे व सातों दिन पंप हाउसों का रखरखाव करेगी. इसके साथ ही […]
पटना : जलापूर्ति पंप हाउसों में छोटी-मोटी गड़बड़ी को तत्काल दुरुस्त किया जायेगा, ताकि लोगों को पीने के पानी की समस्या नहीं रहे. इसको लेकर निगम ने निजी एजेंसी को जिम्मेदारी देने की योजना बनायी है. निगम की ओर से चयनित एजेंसी 24 घंटे व सातों दिन पंप हाउसों का रखरखाव करेगी.
इसके साथ ही मोटर, ट्रांसफॉर्मर व लीकेज से संबंधित समस्याओं को निर्धारित समय सीमा में दुरुस्त करेगी, ताकि पेयजल की समस्या से लोग परेशान नहीं हो. निगम अधिकारी ने बताया कि एजेंसी चयन को लेकर कार्ययोजना व प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, जिसकी स्वीकृति स्थायी समिति व बोर्ड से ली जायेगी. बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
112 पंपों से घरों तक पहुंचाया जाता है पेयजल
शहरवासियों को 112 पंप हाउसों के माध्यम से पीने का पानी पहुंचाया जाता है. लेकिन, इन पंप हाउसों में छोटी-मोटी खराबी व गड़बड़ी हो जाये, तो दुरुस्त करने में जलापूर्ति शाखा को कम-से-कम 10 से 15 दिन लग जाते हैं. इस दौरान संबंधित पंप के आपूर्ति क्षेत्र में रहने वाले लोग पीने के पानी की समस्या से जूझते रहते हैं. इतना ही नहीं, कभी रांगा नहीं होने से महीनों लीकेज की समस्या बनी रहती है और लोग गंदा पानी पीने को मजबूर होते रहते हैं.
स्वीकृत पद के अनुरूप नहीं हैं कर्मी
जलापूर्ति शाखा में स्वीकृत पद के अनुरूप कर्मियों की संख्या नहीं है. इससे छोटी-माटी समस्याएं और योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा नहीं किया जाता है. स्थिति यह है कि जलापूर्ति शाखा में कनीय अभियंता के पांच पद स्वीकृत हैं, जिनमें एक भी कार्यरत नहीं है. वर्षों से एक कनीय अभियंता प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं. इसके साथ ही पाइपलाइन निरीक्षक के पांच पद और टैप निरीक्षक के चार पद स्वीकृत हैं, जिन पर एक भी नियमित कर्मी कार्यरत नहीं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement