पटना : कड़ाके की ठंड को देखते हुए सभी प्रखंडों के सार्वजनिक स्थानों पर जिला प्रशासन ने अलाव जलवाना शुरू कर दिया है. प्रशासन का दावा है कि 98 स्थलों पर 2,880 किलो ग्राम प्रतिदिन अलाव जलाया जा रहा है.
Advertisement
जिले भर में 98 स्थलों पर अलाव शुरू
पटना : कड़ाके की ठंड को देखते हुए सभी प्रखंडों के सार्वजनिक स्थानों पर जिला प्रशासन ने अलाव जलवाना शुरू कर दिया है. प्रशासन का दावा है कि 98 स्थलों पर 2,880 किलो ग्राम प्रतिदिन अलाव जलाया जा रहा है. सदर अंचल में महावीर मंदिर के पूरब, पटना जंक्शन टमटम पड़ाव, बिस्कोमान गांधी मैदान के […]
सदर अंचल में महावीर मंदिर के पूरब, पटना जंक्शन टमटम पड़ाव, बिस्कोमान गांधी मैदान के दक्षिण पूर्व, राम गुलाम चौक के पास, बांकीपुर बस स्टैंड, पीएमसीएच बच्चा वार्ड, पीएमसीएच इमरजेंसी वार्ड एवं लंगर टोली चौराहा के पास अलाव जलाया जा रहा है.
पटना सिटी अनुमंडल में पटना सिटी स्टेशन, गुरु गोविंद सिंह अस्पताल एवं डंका इमली में अलाव जलाया जा रहा है. फुलवारीशरीफ अंचल में खोजा इमली, महावीर कैंसर संस्थान, टमटम पड़ाव एवं फुलवारी थाना के पास अलाव जलाया जा रहा है. दानापुर अंचल में सगुना मोड़, बस पड़ाव दानापुर, हॉस्पिटल मोड़ दानापुर एवं रुकनपुरा, मुसहरी में अलाव जलाया जा रहा है.
अलाव के सहारे रात बिता रहे बेबस लोग
चीना कोठी में नगर निगम के रैन बसेरा था, जिससे सैकड़ों की संख्या में बेसहारा लोग रात बिताते थे. लेकिन, अब तोड़ दिया गया है. इसमें रहने वाले लोग वहीं सड़क किनारे रहने को मजबूर हैं, जहां जिला व निगम प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. स्थिति यह है कि खुद लकड़ी के इंतजाम कर अलाव की व्यवस्था करते हैं और रात बिताते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement