19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार टीम पर मंडराया पारी से हार का खतरा

पटना : रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप में अपना दूसरा मैच खेल रही बिहार टीम के ऊपर पारी से हार का खतरा मंडराने लगा है. लचर गेंदबाजी के बाद बिहार के बल्लेबाजों ने भी खराब प्रदर्शन किया. बाबुल कुमार (67 रन) और इंद्रजीत (18 रन) के अलावा अन्य बल्लेबाज दहाई अंक आंकड़ा भी पार नहीं कर […]

पटना : रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप में अपना दूसरा मैच खेल रही बिहार टीम के ऊपर पारी से हार का खतरा मंडराने लगा है. लचर गेंदबाजी के बाद बिहार के बल्लेबाजों ने भी खराब प्रदर्शन किया. बाबुल कुमार (67 रन) और इंद्रजीत (18 रन) के अलावा अन्य बल्लेबाज दहाई अंक आंकड़ा भी पार नहीं कर पाये, जिससे बिहार टीम पहली पारी में 115 रनों पर सिमट गयी. तीसरे दिन की खेल समाप्ति के समय बिहार ने फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में बिना विकेट खोये चार रन बना लिये है.

इंद्रजीत कुमार चार और कुमार निशांत बिना खाता खोले खेल मैदान पर मौजूद है. चंडीगढ़ ने अपनी पहली पारी में 420 रन बनाये थे. पहली पारी के आधार पर चंडीगढ़ से बिहार अभी 301 रन पीछे है. गुरुवार को बिहार टीम पहली पारी छह रन पर एक विकेट से आगे खेलते हुए 115 रनों पर पवेलियन लौट गयी. इंद्रजीत के रूप में बिहार को दूसरा झटका लगा.
इसके बाद पूरी टीम ताश की पत्तों के तरह बिखरी गयी. हालांकि बाबुल ने विकेटों के पतझड़ के बीच अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 149 गेंदों 67 रन बनाये. 305 रनों से पिछड़ने के बाद बिहार को फॉलोआन खेलना पड़ा. चंडीगढ़ के गुरिंदर सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 24 रन देकर छह विकेट झटके. अनिरुद्ध ने 20 रन देकर दो, जसकरण सिंह ने 38 रन देकर दो विकेट चटकाये. शुक्रवार को खेल का अंतिम दिन है.
सौराष्ट्र टीम ने पहली पारी में बनाये 479 रन
कोहली ने जड़ा इस सत्र का पहला तिहरा शतक
पुडुचेरी. तरूवर कोहली रणजी ट्रॉफी के वर्तमान सत्र में तिहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गये और उनकी नाबाद 307 रन की पारी से मिजोरम ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में गुरुवार को यहां पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल की. कोहली ने अपनी पारी में 408 गेंदें खेली तथा 26 चौके लगाये.
कप्तान केबी पवन ने भी 102 रन बनाये, जिससे मिजोरम ने अपनी पहली नौ विकेट पर 620 रन बनाकर समाप्त घोषित की. अपनी पहली पारी में 343 रन बनाने वाले अरुणाचल ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 143 रन बनाये हैं और वह अभी मिजोरम से 134 रन पीछे है। उधर चंडीगढ़ ने अपने घरेलू मैदान पर बिहार को पहली पारी में 115 रन पर आउट करके फॉलोआन के लिए मजबूर किया.
विशाखापत्तनम में सौराष्ट्र ने अर्पित वासवदा के नाबाद 134 रन की मदद से अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 479 रन पर घोषित करके पहली पारी में 231 रन की बड़ी बढ़त हासिल की. चेतेश्वर पुजारा (69) के सुबह अपने बुधवार के स्कोर पर आउट होने के बाद वासवदा ने जिम्मेदारी संभाली.
धर्मेन्द्र सिंह जडेजा ने 66 रन का योगदान दिया. रेलवे की टीम ने पहली पारी में 248 रन बनाये थे. उसने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 27 रन बनाये हैं. वह अभी सौराष्ट्र से 204 रन से पीछे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें