पटना/ फुलवारीशरीफ : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने गुरुवार को पटना एम्स का सघन निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एम्स में नयी सुविधाओं की बहाली के लिए राष्ट्रीय आरोग्य निधि से हर एम्स को 10-10 लाख रुपये उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मरीजों को इलाज में प्राथमिकता देना है. एम्स परिसर में खाली जमीनों पर पौधारोपण कराने का निर्देश भी दिया.
Advertisement
हर एम्स को मिलेंगे 10-10 लाख
पटना/ फुलवारीशरीफ : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने गुरुवार को पटना एम्स का सघन निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एम्स में नयी सुविधाओं की बहाली के लिए राष्ट्रीय आरोग्य निधि से हर एम्स को 10-10 लाख रुपये उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत […]
उन्होंने कहा िक एम्स देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ चिकित्सीय संस्थानों में से एक होगा. उन्होंने मरीजों, डॉक्टरों, नर्सों, मेडिकल व नर्सिंग के छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों से मिलकर जानकारी ली. मरीजों से मिलने के दौरान कुछ बच्चों के गरीब माता-पिता ने शिकायत की कि आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद उन्हें उनका पूरा लाभ नहीं मिल रहा है.
श्री चौबे ने जब चिकित्सकों से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा तो बताया गया कि आइइएम (इनबोर्न एरर ऑफ मेटाबॉलिज्म) और जीआरबी (गुइलियन बार्ब सिंड्रोम) जैसे दो रोग आयुष्मान भारत के रोगों की सूची शामिल नही है जिसके कारण ये सुविधा नही मिल रही. श्री चौबे ने इसपर तत्काल आयुष्मान भारत के सीईओ से टेलीफोन पर बातचीत कर इन दोनों रोगों को आयुष्मान भारत के रोगों की सूची में शामिल करवाया.
निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि पटना एम्स के सभी विभागों और वार्डों का काम संतोषजनक है. फिर भी इसमें बहुत सुधार की गुंजाइश है. निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ एम्स के निदेशक डाॅ प्रभात कुमार सिंह, उपनिदेशक (प्रशासन) परिमल कुमार सिन्हा, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ सी एम सिंह एवं पटना एम्स के सभी संकायों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement