28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब से राज्य सरकार की कमाई सबसे अधिक

पटना: सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में सबसे अधिक शराब की बिक्री से पैसा जुटाया है. एक अप्रैल से 30 जून तक उत्पाद विभाग ने 725.30 करोड़ की उगाही की है. यह पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 11.70 प्रतिशत अधिक है. स्टांप और निबंधन से उगाही होनेवाले कर में भी बढ़ोतरी […]

पटना: सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में सबसे अधिक शराब की बिक्री से पैसा जुटाया है. एक अप्रैल से 30 जून तक उत्पाद विभाग ने 725.30 करोड़ की उगाही की है. यह पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 11.70 प्रतिशत अधिक है. स्टांप और निबंधन से उगाही होनेवाले कर में भी बढ़ोतरी हुई है.

वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने मंगलवार को बताया कि राज्य सरकार अपने बजट के आकार को कम नहीं करेगी. इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में सरकार ने अपनी राजस्व वसूली 3696.97 करोड़ कर ली है. पिछले वित्तीय वर्ष के जून तक की गयी वसूली की तुलना में यह 11.64 प्रतिशत अधिक है. यह वसूली चुनावी वर्ष होने के बाद भी की गयी है. इसमें आगे और निरंतर वृद्धि होने की संभावना है.

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार केंद्रीय सहायता में सात अरब कटौती करने का संकेत दिया है. बावजूद इसके राज्य सरकार अपनी योजनाओं को अपने कोष से करेगी. राज्य सरकार अपनी योजनाएं कम नहीं करेगी. बजट का आकार कम नहीं होगा. पहली तिमाही में भू राजस्व में वसूली ऋणात्मक हुई है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में यह निगेटिव 15.22 फीसदी है. भू राजस्व में कमी की वजह उन्होंने मालगुजारी माफ करने और शिक्षा व स्वास्थ्य के सेस को हटाना बताया. उन्होंने बताया कि इसी तरह से राज्य के नॉन टैक्स राजस्व में भी कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों में वृद्धि हुई है. इसमें माइंस में 26.38 फीसदी दर्ज की गयी. हालांकि नॉन टैक्स में जल संसाधन के राजस्व में निगेटिव 82.51 फीसदी व पर्यावरण एवं वन विभाग में निगेटिव 65.24 फीसदी हुई है.

किससे कितनी वसूली

कॉमर्शियल टैक्स : कॉमर्शियल टैक्स से जून तक 2043.83 करोड़ रुपये वसूले हैं, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तीन माह की तुलना में 15.42 फीसदी अधिक है.

स्टेट एक्साइज : स्टेट एक्साइज के माध्यम से 725.30 करोड़ रुपये की वसूली की गयी है, जो पिछले वित्तीय वर्ष के तीन महीनों की तुलना में 11.70 फीसदी अधिक है.

स्टांप एंड रजिस्ट्रेशन : पिछले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में इस वर्ष 2.77 फीसदी अधिक वसूली हुई है.

ट्रांसपोर्ट : 206.88 करोड़ की वसूली की गयी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 10.93 फीसदी अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें