Advertisement
पटना : 25 फरवरी को माकपा का राज्यस्तरीय प्रदर्शन
पटना : माकपा बिहार में बढ़ रहे हत्या, लूट और बलात्कार के मामलों के खिलाफ 25 फरवरी को जिलास्तरीय प्रदर्शन करेगी. इसके पूर्व जिला कमेटी ने 20 दिसंबर के बाद घर-घर जाकर केंद्र और बिहार सरकार की गरीब-मजदूर विरोधी नीतियों से अवगत कराने का निर्देश कार्यकर्ताओं को दिया है. माकपा ने 25 फरवरी के राज्यस्तरीय […]
पटना : माकपा बिहार में बढ़ रहे हत्या, लूट और बलात्कार के मामलों के खिलाफ 25 फरवरी को जिलास्तरीय प्रदर्शन करेगी. इसके पूर्व जिला कमेटी ने 20 दिसंबर के बाद घर-घर जाकर केंद्र और बिहार सरकार की गरीब-मजदूर विरोधी नीतियों से अवगत कराने का निर्देश कार्यकर्ताओं को दिया है.
माकपा ने 25 फरवरी के राज्यस्तरीय प्रदर्शन को असरदार बनाने के लिए सभी वाम दलों और महागठबंधन की सभी पार्टियों से तालमेल करने का निर्णय लिया है. इसके लिए पार्टी ने कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिया है कि जिला स्तर पर प्रदर्शन की जानकारी लोगों को दें, ताकि राज्य भर में होने वाली घटनाओं से हर व्यक्ति अवगत हो सके. 2020 विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने का दिशा-निर्देश जिला कमेटी को दिया गया है.
जिला कमेटी को बूथ स्तर कमेटी को मजबूत करने का दिशा-निर्देश दिया गया है. चुनाव में उम्मीदवारों के चयन के लिए सूची भी मांगी गयी है, ताकि उम्मीदवारों के चयन करने में परेशानी नहीं हो. माकपा ने वैसे बूथों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है, जहां उनके कार्यकर्ता और वोटरों की संख्या अधिक है. बूथ स्तर कमेटी बनाने का काम अगले एक माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement