पटना : बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के पदाधिकारी रंजन कुमार चौहान को शराब पीकर एटीएम में हंगामा करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. यह पदाधिकारी वर्तमान में पूर्णिया जिला के बायसी में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पद पर मौजूद हैं.
Advertisement
शराब पीकर हंगामा करने पर बिप्रसे पदाधिकारी निलंबित
पटना : बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के पदाधिकारी रंजन कुमार चौहान को शराब पीकर एटीएम में हंगामा करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. यह पदाधिकारी वर्तमान में पूर्णिया जिला के बायसी में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पद पर मौजूद हैं. यह घटना 12 अक्तूबर, 2019 की है. जब रंजन कुमार […]
यह घटना 12 अक्तूबर, 2019 की है. जब रंजन कुमार चौहान नशे में बायसी बाजार के एसबीआइ और इंडियन बैंक के एटीएम में जाकर हंगामा किया था. इसकी शिकायत वहां मौजूद गार्ड उत्तम रविदास ने की थी, जिस पर मामला दर्ज किया गया. पूर्णिया के उत्पाद अधीक्षक ने जब ब्रेथ एनालाइजर से रंजन कुमार की जांच की, तो शराब सेवन का प्रतिशत 136 मिली लीटर प्रति 100 मिली पाया गया.
दोषी पाये जाने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें 12 अक्तूबर, 2019 से ही अगले आदेश तक निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि के दौरान पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यालय को उनका मुख्यालय निर्धारित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement