31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

93 पैक्स अध्यक्षों के लिए नौ प्रखंडों में मतदान आज

पटना : पैक्स (प्राथमिक कृषि साख समितियां) के तीसरे चरण में शुक्रवार को नौ प्रखंडों में 93 पैक्स अध्यक्ष के लिए मतदान होगा. पहले कुल 107 पैक्स के लिए मतदान होना था, लेकिन 14 पैक्स के निर्विरोध चुने जाने के कारण बचे हुए 93 पैक्स के लिए चुनाव होगा. इसमें खुसरूपुर, दनियावां, फतुहा, मनेर, बिहटा, […]

पटना : पैक्स (प्राथमिक कृषि साख समितियां) के तीसरे चरण में शुक्रवार को नौ प्रखंडों में 93 पैक्स अध्यक्ष के लिए मतदान होगा. पहले कुल 107 पैक्स के लिए मतदान होना था, लेकिन 14 पैक्स के निर्विरोध चुने जाने के कारण बचे हुए 93 पैक्स के लिए चुनाव होगा. इसमें खुसरूपुर, दनियावां, फतुहा, मनेर, बिहटा, घोसवरी, बेलछी, धनरूआ एवं मसौढ़ी प्रखंडों में पैक्स अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा.

मतदान सुबह सात बजे से तीन बजे तक होगा. पैक्स चुनाव को लेकर डीएम कुमार रवि ने गुरुवार को बैठक की. डीएम ने बताया कि तीसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. मतदान के बाद 14 की सुबह मतगणना की जायेगी.
तैयारी पूरी, इन प्रखंडों में पड़ेंगे वोट
खुसरूपुर छह पंचायत से कुल 139 उम्मीदवार मैदान में
बिहटा प्रखंड की 15 पैक्स के लिए 42 मतदान केंद्रों
मनेर मतदाता 54 बूथों पर मतदान करेंगे
मसौढ़ी मसौढ़ी के 38 मतदान केंद्रों पर 22013
धनरूआ 42 केंद्रों पर 23000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
दनियावां प्रखंड की सभी छह पंचायतों 21 बूथों पर होगा मतदान
फतुहा 29 बूथों में से 16 बूथ अति संवेदनशील
घोसवरी प्रखंड में मतदान केंद्र की संख्या तीन है.
बेलछी प्रखंड में बूथों की संख्या चार है.
अख्तियारपुर, मोरियावां व खोरैठा पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
बिक्रम. प्रखंड के अख्तियारपुर-मंझौली पैक्स से अर्चित कुमार, मोरियावां-शिवगढ़ से उत्पल कांत गणेश एवं खोरैठा -बिक्रम पैक्स से अध्यक्ष के रूप में रितेश कुमार उर्फ मंटू जी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इनके क्षेत्र के मतदाताओं ने बताया कि किसानों के लिए किये गये हितकर कार्यों एवं समर्पित भावनाओं के आधार पर ही निर्विरोध चुना गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें