फुलवारीशरीफ/पटना : पटना-फुलवारी मुख्य मार्ग पर पुलिस कॉलोनी के पास बेलगाम रफ्तार ट्रक ने सोमवार की रात करीब आठ बजे इंजीनियरिंग के छात्र को कुचल दिया. दुर्घटना में छात्र की मौत हो गयी. कंटेनर चालक भागने के चक्कर में छात्र को काफी दूरी तक घसीटते हुए ले गया. राहगीरों के शोर मचाने पर कंटेनर छोड़कर चालक-खलासी भाग निकले.
Advertisement
तेज रफ्तार कंटेनर ने इंजीनियरिंग के छात्र को कुचला, चालक फरार
फुलवारीशरीफ/पटना : पटना-फुलवारी मुख्य मार्ग पर पुलिस कॉलोनी के पास बेलगाम रफ्तार ट्रक ने सोमवार की रात करीब आठ बजे इंजीनियरिंग के छात्र को कुचल दिया. दुर्घटना में छात्र की मौत हो गयी. कंटेनर चालक भागने के चक्कर में छात्र को काफी दूरी तक घसीटते हुए ले गया. राहगीरों के शोर मचाने पर कंटेनर छोड़कर […]
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायल अवस्था में अस्पताल ले गयी. इस बीच उसकी पहचान बगल के गांव बाल्मीचक निवासी सुखदेव राय के बेटे सुधीर कुमार के रूप में होते ही परिजन चीत्कार करते हुए पहुंचे और उसे पीएमसीएच ले गये. पीएमसीएच ले जाने के दौरान छात्र की मौत हो चुकी थी.
पीएमसीएच में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्र सुधीर कुमार (23) चेन्नई में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. छुट्टी पर अपने घर पटना आया था. उधर घटनास्थल पर जुटी भीड़ सड़क जाम कर हो हंगामा करने लगी. इस बीच कंटेनर के केबिन से शराब की दो बोतल बरामद की गयी. दोनों ही बोतल में आधी शराब बची हुई थी.
शराब की आधी खाली बोतल देख लोग हंगामा करने लगे की कंटेनर चालक शराब के नशे में वाहन चला रहा था. जानकारी के मुताबिक इंजीनियरिंग का छात्र सुधीर बाइक से किसी काम से पुलिस कॉलोनी की तरफ आया था. इसी दौरान उसकी बाइक को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने धक्का मार दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक बाइक से सड़क किनारे से जा रहा था.
जिसे कंटेनर कुचलते हुए भागने लगा. इस दौरान उसकी बाइक कंटेनर के आगे फंसी हुई करीब हजार मीटर दूर तक घसीटती चली गयी. जब लोगों ने शोर मचाया तब कंटेनर चालक और खलासी गाड़ी से कूदकर फरार हो गये. इधर घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने तीन घंटे तक सड़क जाम कर हो हंगामा करते रहे. गर्दनीबाग फुलवारी पुलिस लोगों को समझाने बुझाने में लगी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement