27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना :पहले चरण में सात प्रखंडों में मतदान आज

28 सेक्टरों में बांटे गये 204 मतदान केंद्र, जिलाधिकारी कर रहे मॉनीटरिंग पटना : सोमवार को पटना के सात प्रखंडों में पैक्स (प्राथमिक कृषि साख समितियां) चुनाव होगा. पहले चरण में 82 पैक्सों के चुनाव को लेकर कुल 204 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें 1,18,035 मतदाता हैं. मतदान केंद्रों को 28 सेक्टरों में बांट […]

28 सेक्टरों में बांटे गये 204 मतदान केंद्र, जिलाधिकारी कर रहे मॉनीटरिंग
पटना : सोमवार को पटना के सात प्रखंडों में पैक्स (प्राथमिक कृषि साख समितियां) चुनाव होगा. पहले चरण में 82 पैक्सों के चुनाव को लेकर कुल 204 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें 1,18,035 मतदाता हैं. मतदान केंद्रों को 28 सेक्टरों में बांट कर सेक्टर दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है. चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी सात प्रखंडों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. चुनाव की हर गतिविधि पर जिला प्रशासन की नजर है.
डीएम कुमार रवि स्वयं मतदान प्रक्रिया की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. चुनाव के लिए जिला सहकारिता विभाग की पदाधिकारी लवली कुमारी ने प्रशासकों की नियुक्ति कर दी है. 23 प्रखंडों के लिए 38 प्रशासकों की नियुक्ति की गयी है. यह प्रशासक प्रखंड में दैनिक कार्य को निबटाने के साथ ही चुनाव में प्रशासक की भूमिका में रहेंगे. कई प्रखंड ऐसे हैं जिसमें दो या दो से अधिक प्रशासक नियुक्त किये गये हैं.
23 प्रखंडों में 38 प्रशासकों की हुई है नियुक्ति : इसमें पटना सदर में अजय कुमार, पालीगंज में दो प्रशासक कुमार शानू, प्रवीण कुमार. विक्रम में राहुल चौधरी, राजकमल भारती, दानापुर में लाल बाबू यादव, सुशील कुमार सिन्हा, फतुहा में उदय कुमार तिवारी, शशि भूषण कुमार, दनियावां में मुकेश कुमार, बाढ़ में प्रभुनाथ पांडेय, बख्तियारपुर में सुबोध कुमार सिंह, अथमलगोला में श्याम बिहारी कुमार, मोकामा में शशिकला कुमारी, रजनीश कुमार, पंडारक में दिनेश कुमार यादव, खुसरूपुर में शशिभूषण कुंवर, नौबतपुर में रविकांत कुमार, दुल्हिनबाजार में रूपेश कुमार पांडेय, बिहटा में नवीन मोहन प्रसाद, अनीस कुमार, मसौढ़ी में शंभूनाथ सिंह, सैक्की कुमार 23 प्रखंडों में 38 प्रशासकों की हुई है नियुक्ति. पुनपुन में विक्की कुमार, धनरूआ में गौरव कुमार, दीपक कुमार, बेल्छी में शशिकांत निराला, घोसवरी में पंकज कुमार, संपतचक में शेषनाथ साह, गौरव रंजन कुमार, फुलवारीशरीफ में दिलीप कुमार, अनीस कुमारी को बनाया गया है.
तैयारी पूरी, केंद्रों पर बीडीओ ने किया निरीक्षण, दिये निर्देश
तीन सेक्टर में बांटा गया है फुलवारी प्रखंड को
बीडीओ ने बताया कि पैक्स चुनाव को देखते हुए पूरे इलाके को एक तीन सेक्टर में बांटा गया है. इससे ऊपर सुपर जोनल और जोनल सेक्टर भी है. सुपर जोनल में डीसीएलआर स्तर के अधिकारी, जोनल स्तर में डीइओ और सेक्टर में एक बीडीओ और दो सीओ स्तर के अधिकारी रहेंगे. इसके अलावा 12 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, 18 परसाइडिंग आॅफिसर और 72 मतदान कर्मियों को लगाया गया है. प्रशासन ने सभी उम्मीदवारों को थाने में बुला कर कहा कि अगर किसी उम्मीदवार की ओर से गड़बड़ी होगी तो कानूनी कार्रवाई हो गयी. बीडीओ ने सारे उम्मीदवारों को चुनाव के नियम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.
कंट्रोल रूम के निर्देश पर तत्काल पहुंचेगा गश्ती दल
कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल, स्ट्राइकिंग दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं स्ट्राइकिंग फोर्स के रूप में भी कार्य करेंगे. आवश्यकता के अनुसार वरीय प्रभारी कंट्रोल रूम से निर्देश जारी करेंगे. नियंत्रण कक्ष के पदाधिकारी चुनाव संबंधी शिकायतों एवं संवादों को पंजी में दर्ज कर उसपर त्वरित कार्रवाई करेंगे. इसके अतिरिक्त संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में कार्यरत दलों, व्यक्तियों से प्राप्त शिकायत पर भी त्वरित कार्रवाई करेंगे.
बूथ के 200 मीटर बाहर लगेगा शिविर
पदाधिकारी मतपेटिका एवं संबंधित सभी कागजात जब तक जमा नहीं कर लिये जाते, तब तक अपना स्थान नहीं छोड़ेंगे. कोई भी उम्मीदवार मतदान केंद्र की सीमा से 200 मीटर की परिधि के बाहर ही अपना शिविर लगायेंगे. शिविर में मात्र दो कुर्सी, एक टेबुल तथा ऊपर मामूली छतरी-तिरपाल लगाये जा सकते हैं. शिविर में चुनाव चिह्न से संबंधित बैनर, पोस्टर, झंडा इत्यादि वर्जित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें