Advertisement
पटना : निर्माण शुरू, नहीं पूरा हो रहा है जमीन अधिग्रहण का काम
राज्य में सुस्त पड़ी हाइवे निर्माण की राह पटना : राज्य में कई ऐसे सड़क प्रोजेक्ट फंसे हुए हैं, जिनके निर्माण की रफ्तार नहीं काफी धीमी है. एक तरफ से काम शुरू होने के बाद भी प्रोजेक्ट के लिए अन्य जिलों में जमीन का अधिग्रहण पूरा नहीं हो पा रहा है. मुआवजा वितरण में देरी […]
राज्य में सुस्त पड़ी हाइवे निर्माण की राह
पटना : राज्य में कई ऐसे सड़क प्रोजेक्ट फंसे हुए हैं, जिनके निर्माण की रफ्तार नहीं काफी धीमी है. एक तरफ से काम शुरू होने के बाद भी प्रोजेक्ट के लिए अन्य जिलों में जमीन का अधिग्रहण पूरा नहीं हो पा रहा है. मुआवजा वितरण में देरी व जमीन हस्तांतरण में देरी से लेकर कई मामलों को लेकर मामला फंसा हुआ है. भूमि अधिग्रहण को लेकर राजस्व व भूमि सुधार विभाग की ओर से सभी जिलों के अधिकारियों की बैठक कर प्रति माह प्रगति रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.
इसके बावजूद अधिग्रहण में तेजी नहीं आ रही है. राज्य में लगभग आधा दर्जनसे अधिक ऐसे मामले हैं. 13 दिसंबर को इसको लेकर सभी जिलों के एडीएम राजस्व पदाधिकारियों की बैठक विभाग में प्रस्तावित है.
एनएच 80 – मुंगेर-मिर्जा चौकी : मार्ग में ही अधिग्रहण को लेकर मामला फंसाहुआ है. इस मार्ग में 92 राजस्व ग्रामों में 529 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण करना है. इस प्रोजेक्ट में 35 राजस्व गांवों 117 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण का काम बाकी है.
एनएच 83- पटना-गया-
डोभी : सड़क को लेकर विभाग के अलावा कई स्तरों पर समीक्षा होती रहती है. बावजूद इस के लिए जमीन अधिग्रहण का काम बाकी है. योजना में जहानाबाद जिले में 189 हेक्टेयर का अधिग्रहण बाकी की है. इसमें मुआवजा के लिए जारी 525 करोड़ योजना में केवल 273 करोड़ रुपये का ही वितरण किया गया है. इसमें गया जिले में कुल 332 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करना है. कुल 59 किमी की सड़क में 50 किमी सड़क निर्माण के लिए उपलब्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement