Advertisement
पटना : वीटीआर के लिए जल्द ही होगी दो दिवसीय किफायती पैकेज की घोषणा : सुशील मोदी
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने राज्य में इको टूरिज्म के सबसे बड़े केंद्र वाल्मीकि व्याघ्र आश्रयणी (वीटीआर) में शुरू होने वाले पर्यटन सीजन और सुविधाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि पटना से वाल्मीकिनगर के लिए दो दिवसीय किफायती पैकेज घोषित किया जाये, जिसके तहत पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग करवा […]
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने राज्य में इको टूरिज्म के सबसे बड़े केंद्र वाल्मीकि व्याघ्र आश्रयणी (वीटीआर) में शुरू होने वाले पर्यटन सीजन और सुविधाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि पटना से वाल्मीकिनगर के लिए दो दिवसीय किफायती पैकेज घोषित किया जाये, जिसके तहत पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग करवा सकें. इससे पर्यटकों में इस स्थान के प्रति आकर्षण बढ़ेगा. पिछले एक महीने में आठ हजार पर्यटकों ने वीटीआर का भ्रमण किया है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान पर्यटन सीजन में अनेक पर्यटकीय सुविधाओं और सुसज्जित आवासीय व्यवस्था के साथ वीटीआर पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. 7-8 दिसंबर को इस पर्यटन सीजन की औपचारिक शुरुआत होगी. डिप्टी सीएम ने पर्यटकों से अपील की है कि वे इस मौसम में वाल्मीकिनगर जरूर जाएं.
वीटीआर में फिलहाल बाघों की संख्या 2010 की तुलना में आठ से बढ़कर 31 और शावकों की संख्या 10 हो गयी है. वाल्मीकि विहार, जंगल कैंप, टेंट हॉउस और ट्री हट के 26 सुसज्जित कमरों में 52 पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था के साथ ही उत्तम कैंटीन की भी व्यवस्था मौजूद है.
14 सीटर केंटर के साथ जंगल सफारी की नियमित सेवा सुबह-शाम पर्यटकों को दी जा रही है. पर्यटकों के लिए प्रतिदिन शाम में 45 मिनट का स्थानीय लोक कला पर केंद्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि में वन्य जीवन पर फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement