फुलवारीशरीफ : शहर के खलीलपुरा से अपनी छोटी बहन को बाइक से स्कूल पहुंचाने खगौल जा रहे 18 वर्षीय युवक को डीएवी स्कूल की बस ने एफसीआइ मोड़ के पास कुचल दिया. हादसे में भाई की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, घायल बहन को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. घटना सुबह आठ बजे की है.
Advertisement
स्कूल बस ने भाई-बहन को रौंदा, भाई की मौत
फुलवारीशरीफ : शहर के खलीलपुरा से अपनी छोटी बहन को बाइक से स्कूल पहुंचाने खगौल जा रहे 18 वर्षीय युवक को डीएवी स्कूल की बस ने एफसीआइ मोड़ के पास कुचल दिया. हादसे में भाई की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, घायल बहन को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. घटना सुबह आठ बजे की […]
मृतक की शिनाख्त खलीलपुरा निवासी मेडिकल हॉल की दुकान चलाने वाले मो कलाम के पुत्र मो एजाजुद्दीन उर्फ छोटू के रूप में हुई है. घायल छात्रा का नाम सीमा परवीन (14 वर्ष) है. भाई का शव देख बहन बेहोश हो गयी. सीमा डीपीएस में कक्षा नौ की छात्रा है. इधर, घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया.
तीन घंटे सड़क जाम, आगजनी व हंगामा : घटना से आक्रोशित लोगों ने पटना-खगौल मुख्य मार्ग को एफसीआइ मोड़ के पास जाम कर तीन घंटे तक हंगामा किया. सड़क पर आगजनी करते हुए आक्रोशित लोगों ने जाम हटाने पहुंची पुलिस से भी हाथापाई की. घटनास्थल के आसपास सड़क किनारे खड़े ठेले को लोगों ने उलट-पलट दिया.
सड़क जाम से अनिसाबाद-सिपारा बेऊर से लेकर खगौल तक वाहनों की कतार लग गयी. हंगामा कर रहे लोग बसचालक की गिरफ्तारी व मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. हंगामे की जानकारी मिलते ही फुलवारी, खगौल, बेऊर, जानीपुर थाने की पुलिस सड़क जाम हटाने पहुंची.
घर में मचा कोहराम
उधर, खलीलपुरा में दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. मृतक एजाजुद्दीन के पिता मो कलाम की टमटम पड़ाव, खलीलपुरा रोड में केजीएन मेडिकल की दुकान है. इसमें एजाजुद्दीन भी पिता का हाथ बंटाता था. एजाजुद्दीन दो भाइयों और पांच बहनों में सबसे बड़ा था. प्रभारी थानेदार जुबैर आलम ने बताया कि मृतक के परिवार की तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है. बिना पोस्टमार्टम के ही वे शव लेकर चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement