छात्र संघ चुनाव. फाइनल सूची जारी, अल्फावेटिकली एलॉट हुआ बैलेट नंबर
मनीष समेत चार ने अध्यक्ष पद से नाम लिया वापस
पटना : पीयू में अध्यक्ष पद के लिए एंशिएंट हिस्ट्री विषय के मनीष कुमार ने रविवार को अपना नाम वापस ले लिया. अध्यक्ष पैनल पर ही मनीष कुमार नाम से दो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. इसमें से एक ने नाम वापस ले लिया. एक मनीष कुमार छात्र जनाधिकार परिषद से चुनाव में खड़े हैं. वे साइंस कॉलेज के छात्र हैं. इसके अतिरिक्त काउंसेलर पद से तीन
छात्रों ने नाम वापस लिया है. इसमें सोशल साइंस विषय से इमरान हुसैन, पटना कॉलेज से देवराज तथा लॉ, एजुकेशन व कॉमर्स से ऋतिक ने नाम वापस लिया है. इस प्रकार अब पीयू छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं. छात्रों को बैलेट नंबर अल्फाबेटिकली एलॉट किया गया है.
सेंट्रल पैनल पर कुल 44 प्रत्याशी मैदान में : सेंट्रल पैनल के पांच सीटों पर कुल 46 में से 44 प्रत्याशी ही मैदान में बचे हैं. सेंट्रल पैनल के कोषाध्यक्ष पद
पर लिपिका प्रकाश का फॉर्म रिजेक्ट ही रह गया. लिपिका प्रकाश ने कुलपति कोर्ट में अपील की थी, लेकिन
उनका रिजेक्शन कुलपति के द्वारा बरकरार रखा गया. इस प्रकार छात्र सेंट्रल पैनल व काउंसेलर के सभी
सीटों के लिए कुल 123 उम्मीदवारों
ने पर्चा दाखिल किया था, उसमें अब सिर्फ 116 उम्मीदवार ही मैदान में रह गये हैं.
काउंसेलर पद पर 73 उम्मीदवार बचे, चार का निर्विरोध चयन : काउंसेलर के पदों पर कुल 77 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया था. इनमें से एक साइंस कॉलेज के काउंसिल मेंबर पद पर निर्भय का फॉर्म शनिवार को रिजेक्ट हो गया था. उन्होंने कुलपति कोर्ट में अपील नहीं की.
वहीं तीन ने आज नाम वापस ले लिया. इस प्रकार 77 में अब 73 उम्मीदवार ही काउंसेलर पद पर रह गये. इनमें से चार निर्विरोध हैं. पटना वीमेंस कॉलेज में तान्या सिंह कौशिक, कोमल कुमारी व संध्या कुमारी, पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में प्रीति कुमारी निर्विरोध रहीं. यानी कि 69 प्रत्याशी काउंसेलर के विभिन्न पदों पर बाकी रह गये हैं. वीमेंस कॉलेज के दो पदों के लिए किसी भी उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल नहीं किया.
एकता साक्षी का नोमिनेशन
फॉर्म रिजेक्ट
पीयू छात्र संघ चुनाव में एकता साक्षी का नोमिनेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया है. उसकी उपस्थिति 75 प्रतिशत नहीं होने की वजह से फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया. स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो एनके झा ने बताया कि चूंकि वह ग्रिवांस सेल में ही शिकायत लेकर नहीं आयी, उसपर कोई सुनवाई नहीं हुई और उसका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया है.
हॉस्टलों में चला प्रचार अभियान : पटना विश्वविद्यालय में रविवार को छुट्टी होने की वजह से हॉस्टलों में प्रचार अभियान चलाया गया. विभिन्न छात्र संगठनों के नेता हॉस्टल गये और वहां जनसंपर्क अभियान चलाया. निर्दलीय प्रत्याशी अमित रंजन ने कैवेंडिस हॉस्टल में प्रचार अभियान चलाया. निर्दलीय उम्मीदवार अभिषेक कुमार ने कोषाध्यक्ष पद के लिए हॉस्टलों में अभियान चलाया. उनके साथ छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष अंशुमान भी कैंपेनिंग कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त उपाध्यक्ष पद के लिए जदयू से रीतेश कुमार ने
हॉस्टलों में अभियान चलाया. सीवाइएसएस के सचिन मिश्र ने हॉस्टलों में प्रचार अभियान चलाया. इसके अतिरिक्त छात्र जनाधिकार परिषद, एबीवीपी, छात्र राजद, छात्र लोजपा, एआइएसएफ, आइसा, एआइडीएसओ, एनएसयूआइ के द्वारा भी अभियान चलाया गया.
उम्मीदवारों के साथ पीयू की बैठक कल
पटना विश्वविद्यालय में फाइनल उम्मीदवारों के साथ कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह व चुनाव से संबंधित सभी अधिकारियों की बैठक मंगलवार को सुबह दस बजे होगी. इसमें प्रत्याशियों को जरूरी गाइडलाइन कुलपति व विवि प्रशासन के द्वारा दिये जायेंगे. इसके अतिरिक्त अधिकारियों की बैठक चुनाव के संबंध में सोमवार को होगी. इसमें चुनाव को बेहतर ढ़ंग से कराने को लेकर विचार विमर्श किया जायेगा.
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के फाइनल उम्मीदवारों की सूची
सेंट्रल पैनल के प्रत्याशी
अध्यक्ष : अमित रंजन, सुनील राज, संतोष कुमार, आयुष, मुकुल कुमार, नीरज कुमार नंदन, वरुणी पूर्वा, रोशन कुमार, नीरज कुमार यादव, मनीष कुमार, प्राची और अंजनी सिन्हा.
उपाध्यक्ष : प्रियरंजन कुमार, सचिन मिश्र, निशांत कुमार, रीतेश कुमार, रोहित राज, अनुश्री, गुलाम रब्बानी, विवेक कुमार पटेल और सुमित कुमार गुप्ता
महासचिव : मो सबा करीम, बबलू कुमार, अग्रीमा राज, प्रियंका श्रीवास्तव, अपूर्वा प्रकाश झा, उज्जवल कुमार और विकास आनंद
कोषाध्यक्ष : अभिषेक कुमार, रोशन कुमार राजा, आकाश श्रीवास्तव, निशांत कुमार, वाजिद शम्स, राहुल कुमार, कोमल कुमार, अमरेश कुमार और विक्की कुमार
संयुक्त सचिव : चंदन कुमार, सन्नी कुमार, उज्जवल कुमार, हंसिका दयाल, आमिर राजा और अभिनव कुमार
काउंसेलर मेंबर के प्रत्याशी
पटना वीमेंस कॉलेज : कोमल कुमारी, सनाया सिंह कौशिक और संध्या कुमारी
कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट : अश्विनी आनंद, आदित्य सिंह, पूनम
मगध महिला कॉलेज : अंजली कुमारी, अनु कुमारी, आसमा परवीन, मानवी कुमारी, मानसी झा, निक्की कुमारी, प्रज्ञा व शालिनी कुमारी चौधरी
वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज : प्रीति नंदा
बीएन कॉलेज : इमरान आलम, कुणाल कुमार, रूपेश कुमार, संजना कुमारी, शुभम कुमार, एलिजा सोरेन, प्रणव सिंह, सौरभ कुमार और विकास
पटना कॉलेज : अमन राज, अमरदीप कुमार, हिमांशु कुमार, विजय पासवान, विकास कुमार, विक्रमादित्य सिंह, अमृतांश, अमित कुमार व चंदन
वाणिज्य महाविद्यालय : आयुष कुमार, भास्कर कुमार, मोहन कुमार, रविकांत, सम्राट कुमार और ट्विंकल
साइंस कॉलेज : अंकित कुमार, अनुपमा कुमारी, रोशन कुमार, रितेश कुमार और शिवानी कुमारी
पटना लॉ कॉलेज : अक्षय कुमार, अनन्या राज, आशुतोष कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कुमारी पल्लवी, ऋषभ राज सुमन कुमार और विकास कुमार
पटना ट्रेनिंग कॉलेज : रितेश कुमार और साकेत सत्यम
फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज : नीतीश कुमार, पवन कुमार, शुभम आनंद, अमन कुमार, खालिद जमशेद और लालू यादव
सोशल साइंस : आनंद मोहन, अंकित कुमार, अनुराग कुमार सिन्हा, घनश्याम सिंह यादव, इंद्रेश कुमार, मो रोशन अली अंसारी, प्रदीप कुमार और
सरोज कुमार
फैकल्टी ऑफ एजुकेशन, कॉमर्स एंड लॉ : रोशन कुमार और तरुण कुमार
फैकल्टी ऑफ साइंस : अनूप कुमार, दीपेश कुमार और विकास कुमार सिंह.