Advertisement
पटना :ट्रैकिंग से जान सकेंगे अपने गहनों की स्थिति
सुबोध कुमार नंदन पटना : सरकार जहां एक ओर सोने के गहनों के लिए हॉलमार्क अनिवार्य (2021 से) करने जा रही है. वहीं, सरकार उपभोक्ताओं को ऑनलाइन ट्रैकिंग की भी सुविधा देने की तैयारी में जुट गयी है. इसके जरिये उपभोक्ता घर बैठे जान सकेंगे कि जिस ज्वेलर्स के यहां से सोने के गहने खरीदे […]
सुबोध कुमार नंदन
पटना : सरकार जहां एक ओर सोने के गहनों के लिए हॉलमार्क अनिवार्य (2021 से) करने जा रही है. वहीं, सरकार उपभोक्ताओं को ऑनलाइन ट्रैकिंग की भी सुविधा देने की तैयारी में जुट गयी है. इसके जरिये उपभोक्ता घर बैठे जान सकेंगे कि जिस ज्वेलर्स के यहां से सोने के गहने खरीदे थे, उस गहने को ज्वेलर्स ने कहां और किस हॉलमार्किंग सेंटर को भेजा है. इससे उपभोक्ताओं को ठगा जाना बिल्कुल भी संभव नहीं होगा.
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) से मिली जानकारी के अनुसार 2021 से सोने के गहनों पर हॉलमार्किंग अनिवार्य हो जायेगा. इस प्रावधान के पहले बीआइएस के सभी कामकाज ऑनलाइन होंगे. इससे किसी भी सर्राफा कारोबारियों तथा उपभोक्ताओं को बीआइएस कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
जानकारी के अनुसार हॉलमार्किंग सेंटर पूरी तरह डिजिटलाइज होगा. डिजिटलाइजेशन करने की जिम्मेदारी आइआइटी, मुंबई को दिया गया है. साथ ही लैब को अत्याधुनिक तकनीक से लैस करने की योजना है. ताकि, सैंपल बाहर नहीं भेजना पड़े. कर्मचारियों व अधिकारियों की नयी नियुक्ति की भी प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. क्योंकि, हॉलमार्किंग अनिवार्य होने के बाद मॉनीटरिंग भी बड़े पैमाने पर करने होंगे. तभी नया कानून सही तरीके से लागू कराया जा सकेगा.
सूबे में लाइेंसस प्राप्त ज्वेलर्स की संख्या 729 है. इसमें से पटना में 265 हैं. इस वक्त बिहार में कुल 25 हॉलमार्किंग सेंटर है. इनमें से 12 पटना जिले में हैं. ज्वेलर्स की संख्या के अनुपात में यह सेंटर नाकाफी है. इसके कारण वर्तमान समय में हॉलमार्किंग गहने मिलने में उपभोक्ताओं को हफ्ते भर का समय लग जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement