21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : समाज कल्याण विभाग ने खड़े किये हाथ, अब दीदियों का लेगा साथ

दो वर्षों में एक लाख बच्चियों का निबंधन, लक्ष्य 14 लाख पटना : राज्य में कन्या उत्थान योजना का लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा. सरकार ने प्रति वर्ष 14 लाख बच्चियों के इस योजना के तहत निबंधन की योजना बनायी है. मगर, अधिकारियों की सुस्ती से दो वर्षों में मात्र एक लाख बच्चियों का […]

दो वर्षों में एक लाख बच्चियों का निबंधन, लक्ष्य 14 लाख
पटना : राज्य में कन्या उत्थान योजना का लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा. सरकार ने प्रति वर्ष 14 लाख बच्चियों के इस योजना के तहत निबंधन की योजना बनायी है. मगर, अधिकारियों की सुस्ती से दो वर्षों में मात्र एक लाख बच्चियों का ही निबंधन हो पाया. समाज कल्याण, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की शुरुआत अप्रैल, 2018 में की गयी है.
योजना शुरू होने के बाद इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया ताकि अधिक- से- अधिक बच्चियों को योजना का लाभ मिल सके. इसके बाद भी आंकड़ा लाख से अधिक नहीं बढ़ पाया. अब समाज कल्याण विभाग ने इसमें तेजी के लिए जीविका की दीदियों से संपर्क साधा है.
कन्या उत्थान योजना
पीएम मातृ वंदना योजना की कन्या लाभुक भी कन्या उत्थान से जुड़ेंगी : मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में संख्या बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत निबंधित बच्चियों को भी मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से जोड़ा जायेगा. आइसीडीएस निदेशालय के स्तर पर जिलों में विशेष कैंप का आयोजन होगा.
बाल विवाह, भ्रूणहत्या पर अंकुश लगाना भी योजना में शामिल : राज्य भर में लड़कियां सम्मानपूर्ण जीवन जीने योग्य बनें. बाल विवाह ,दहेज प्रथा,भ्रूणहत्या को रोकना, लड़कियों को शिक्षित बनाकर स्वावलंबी बनाना योजना का लक्ष्य है. इसके बावजूद लड़कियों का निबंधन तेजी से नहीं हो पाता है.
इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ सही लाभार्थियों तक पहुंचे और कोई लाभार्थी एक से अधिक स्थानों से इसका लाभ नहीं प्राप्त करे, इसके लिए आधार को अनिवार्य किया गया है. आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी कैंप लगाकर बच्चों का आधार बनाया जाता है.
रामसेवक सिंह, मंत्री, समाज कल्याण विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें