Advertisement
नौबतपुर : पहले चरण के चुनाव के नामांकन को ले अंतिम दिन उमड़ी भीड़
नौबतपुर : 13 पैक्सों में होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को 23 लोगों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया. जिसमें जमलपुरा से राधेश्याम कुमार, दरियापुर से गुप्तेश्वर सिंह, चेसी पैक्स से सुनील कुमार, देवरा पैक्स से राकेश कुमार मुन्ना अजवां से रिपु सिंह आदि हैं. फुलवारीशरीफ. प्रखंड में पैक्स […]
नौबतपुर : 13 पैक्सों में होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को 23 लोगों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया. जिसमें जमलपुरा से राधेश्याम कुमार, दरियापुर से गुप्तेश्वर सिंह, चेसी पैक्स से सुनील कुमार, देवरा पैक्स से राकेश कुमार मुन्ना अजवां से रिपु सिंह आदि हैं.
फुलवारीशरीफ. प्रखंड में पैक्स चुनाव के अंतिम दिन नामांकन करने की भीड़ उमड़ गयी. अंतिम दिन चलबिल्ली पैक्स अध्यक्ष के लिए रणधीर कुमार उर्फ गोलू पटेल एवं पैक्स सदस्य लिए मथुरा यादव, डोमन पासवान, सुमालती देवी, यशवंती देवी, राकेश कुमार, नगीना रविदास, कृष्ण राय नामांकन किया. बीडीओ जफरउद्दीन ने बताया कि नामांकन पर्चा की जांचशनिवार को होगी.
दानापुर. दानापुर. प्रखंड के नये भवन में आठ पंचायतों के पैक्स चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को पैक्स अध्यक्ष पद के लिए छह और कार्यकारिणी के लिए 54 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि मानस पंचायत से पैक्स अध्यक्ष के लिए चंद्रिका प्रसाद सिंह, गंगहरा से राजनाथ शर्मा, पतलापुर से पिंकी देवी, हथियाकांध से कमलेश कुमार व मुकेश कुमार व सरारी से सागर कुमार ने नामांकन किया है. उन्होंने बताया कि आठ पंचायतों से कार्यकारिणी के लिए 54 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. उन्होंने बताया कि आठ पंचायतों से कुल पैक्स अध्यक्ष के लिए 28 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. जबकि कार्यकारिणी के लिए 88 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. मसौढ़ी . पैक्स चुनाव के लिए नामजदगी के भरे जा रहे पर्चे के अंतिम दिन कुल 13 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा.
निर्वाचक पदाधिकारी सह बीडीओ उदय कुमार ने बताया कि पुनपुन प्रखंड की 13 पंचायतों के लिए होने वाले पैक्स चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के लिए कुल 31 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा है, जबकि कार्यकारिणी सदस्य के लिए 170 द्वारा पर्चा भरा गया है. 14 पंचायतों में से एक पंचायत पैमार घाट में चुनाव नहीं होगा.
पुनपुन प्रखंड की छह पंचायत पुनपुन, पोठही, बराह, कल्याणपुर, डुमरी एवं लखना उतरी पश्चिमी से अध्यक्ष पद के लिए एक ही अभ्यर्थी क्रमशः राजेंद्र प्रसाद सिंह, मंटू कुमार, अनिल कुमार, हितेंद्र कुमार, राजीव कुमार गांधी एवं शैलेश पटेल द्वारा पर्चा भरा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement