Advertisement
दानापुर : अनुमंडलीय अस्पताल में गंदगी देख भड़के एसडीओ
दानापुर : एसडीओ तरनजोत सिंह गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अस्पताल में मॉडल टीकाकरण केंद्र बंद पाया और एक चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये. अस्पताल परिसर में गंदगी देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की. डाॅ सिंह ने टीकाकरण कर्मी व चिकित्सक से स्पष्टीकरण मांगा है. श्री सिंह ने […]
दानापुर : एसडीओ तरनजोत सिंह गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अस्पताल में मॉडल टीकाकरण केंद्र बंद पाया और एक चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये. अस्पताल परिसर में गंदगी देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की. डाॅ सिंह ने टीकाकरण कर्मी व चिकित्सक से स्पष्टीकरण मांगा है.
श्री सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देश पर गुरुवार की सुबह अनुमंडलीय अस्पताल का दवा वितरण, प्रसूति वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, प्रसव कक्ष, ओपीडी व इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि इमरजेंसी वार्ड में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि पेयजल व शौचालय का समुचित व्यवस्था नहीं है. इससे इमरजेंसी ड्यूटी में कर्मियों को भारी परेशानी झेलना पड़ती है और घर से पीने का पानी लाना पड़ता है. इमरजेंसी वार्ड में शौचालय में गंदगी को देखकर दंग रह गये. श्री सिंह ने बताया कि दवा वितरण केंद्र व आपातकाल में तैनात कर्मियों से भी दवा उपलब्धता समेत अन्य जानकारी ली. अस्पताल में ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डाॅ अविनाश कुमार से 11 बजे तक अस्पताल के उपाधीक्षक को चिकित्सक व कर्मियों का ड्यूटी रोस्टर लेकर आने का निर्देश दिया. साथ ही चिकित्सक व कर्मियों को सही समय पर ड्यूटी करने की नसीहत दी.
रोगियों व उनके परिजनों से भी उन्होंने बात की और उनकी समस्या सुनी. श्री सिंह ने बताया कि इसकी रिपोर्ट डीएम समेत वरीय अधिकारी को भेजी जायेगी. श्री सिंह ने बताया कि दियारा के मानस स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान बंद पाया गया. उन्होंने बताया कि केंद्र पर तैनात चिकित्सक समेत कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए डीएम को रिपोर्ट भेजा गया है.
बता दें कि दो दिन पूर्व विभाग के सहायक निदेशक डाॅ पी के झा ने भी अस्पताल का निरीक्षण किया था. निरीक्षण में अस्पताल परिसर में गंदगी देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अस्पताल को साफ रखने का निर्देश दिया था. साथ ही डाॅ झा ने अस्पताल के दवा भंडार कक्ष, रोगी की इलाज की व्यवस्था ऑपरेशन आदि के बारे में जानकारी लेते हुए कई आवश्यक निर्देश दिया थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement