28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बीएन कॉलेज मोड़ पर पजेरो से पांच करोड़ का ब्राउन शूगर बरामद, तीन गिरफ्तार

13 हजार पुड़िये बरामद, 10 किलो है ब्राउन शूगर का वजन पटना : पीरबहोर थाने के अशोक राजपथ पर बीएन कॉलेज कॉलेज मोड़ के समीप बुधवार की अहले सुबह पुलिस ने सफेद रंग की पजेरो गाड़ी से पांच करोड़ रुपये का ब्राउन शूगर बरामद किया है. इसके साथ ही इस मामले में दो तस्करों जितेंद्र […]

13 हजार पुड़िये बरामद, 10 किलो है ब्राउन शूगर का वजन
पटना : पीरबहोर थाने के अशोक राजपथ पर बीएन कॉलेज कॉलेज मोड़ के समीप बुधवार की अहले सुबह पुलिस ने सफेद रंग की पजेरो गाड़ी से पांच करोड़ रुपये का ब्राउन शूगर बरामद किया है.
इसके साथ ही इस मामले में दो तस्करों जितेंद्र कुमार (समस्तीपुर, अंगार वर्तमान चमनचक नंदलाल छपरा), सूरज कुमार (न्यू दमड़िया, गर्दनीबाग) व चालक राजकुमार ठाकुर (न्यू पटना कॉलोनी, बेऊर) को गिरफ्तार कर लिया. ये तीनों ब्राउन शूगर की खेप को लेकर किसी को सप्लाइ करने के लिए पटना सिटी जा रहे थे और पुलिस ने पकड़ लिया. गिरोह के सरगना अभिमन्यु सिंह उर्फ मानू व एक और सप्लायर परसा के सुदामा राम को भी पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन दोनों फरार होने में सफल रहे. गिरफ्तार सूरज कुमार गर्दनीबाग थाने में दर्ज एनडीपीएस एक्ट का फरारी आरोपित है.
ब्रीफकेस में रखे गये थे पैकेट : पुलिस ने पजेरो गाड़ी के साथ ही ब्राउन शूगर की खेप को जब्त कर लिया है. बरामद पजेरो गाड़ी गिरोह के सरगना अभिमन्यु सिंह की है.
उक्त गाड़ी से बरामद दस किलो ब्राउन शूगर को 26 बड़े पैकेट में 13 हजार पुड़िया में बांध कर ब्रीफकेस में रखा गया था. जब्ती सूची को बनाने के लिए पुड़िया को गिनने के क्रम में ही दो पुलिसकर्मी मदहोश हो कर गिर पड़े. टाउन डीएसपी सुरेश प्रसाद ने बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गिरोह के सरगना ने ब्राउन शूगर को किदवईपुरी में गाड़ी में लोड किया था और पटना सिटी में सप्लाइ करने का निर्देश दिया था.
इसके बाद तीनों उसे लेकर पटना सिटी की ओर जा रहे थे और कारगिल चौक पर पुलिस टीम ने चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया. लेकिन पजेरो के चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और फिर पुलिस टीम ने खदेड़ कर बीएन कॉलेज मोड़ परपकड़ लिया. गिराेह के सरगना व अन्य को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
पश्चिम बंगाल से मंगवाया जाता है ब्राउन शूगर
सरगना अभिमन्यु सिंह ब्राउन शूगर को पश्चिम बंगाल से मंगवाता था और उससे सुदामा राम लेकर पूरे पटना में छोटे-मोटे विक्रेताओं को सप्लाइ करता था. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि अब तक वे लोग करोड़ों रुपये की ब्राउन शूगर की सप्लाइ कर चुके हैं और वे इस धंधे में काफी समय से हैं, लेकिन एक-दो साल के अंदर में इसकी मांग काफी बढ़ी है.
पिछले दिनों जक्कनपुर पुलिस द्वारा पकड़े गये ब्राउन शूगर की तस्करी करने वाली भाभी जी गिरोह के तार भी अभिमन्यु सिंह से जुड़े हुए हैं. उक्त गिरोह भी अभिमन्यु सिंह से ही ब्राउन शूगर लेकर पटना के बाजारों में सप्लाइ करता था. पुलिस ने राधा देवी उर्फ भाभी जी व उसके पति गुड्डु कुमार के साथ ही ब्राउन शूगर के कई सप्लायरों को पकड़ा था और उन लोगों के पास से काफी मात्रा में ब्राउन शूगर की पुड़िया बरामद की गयी थी.
पश्चिम बंगाल से सरगना लाता है ब्राउन शूगर
किदवईपुरी में गाड़ी में लोड हुआ था ब्राउन शूगर, ले जाया जा रहा था पटना सिटी
पुड़िया गिनने के क्रम में मदहोश होकर गिर गये दो पुलिसकर्मी
पीरबहोर थाना पुलिस को मिली सफलता
ग्राहक सबसे अधिक छात्र
बताया जाता है कि छात्र ब्राउन शूगर के सबसे ज्यादा ग्राहक हैं. यह खुलासा पकड़े गये गिरोह के सदस्यों ने पुलिस के समक्ष किया है.
टीम होगी पुरस्कृत
एसएसपी गरिमा मलिक ने ब्राउन शूगर बरामद करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की. पुरस्कृत होने वालों में टाउन डीएसपी सुरेश कुमार, पीरबहोर थानाध्यक्ष रिजवान अहमद, हवलदार शिव कुमार पांडेय, सिपाही लालदेव राय, मुकेश कुमार, विकास कुमार, ऋषिकेश तिवारी व समीम खां शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें