28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा-औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर आगजनी के बाद हंगामा

बिहटा : बीती रात सोमवार को बिहटा स्वामी सहजानंद सरस्वती आश्रम के निकट एक झोंपड़ीनुमा होटल में फांसी के फंदे में 12 वर्षीय बच्चे का लटका हुआ शव मिलने वाले मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार की अहले सुबह बिहटा-औरंगाबाद मुख्य मार्ग को जाम कर आगजनी करते हुए घंटों हंगामा किया. घटना के बाद आक्रोशित […]

बिहटा : बीती रात सोमवार को बिहटा स्वामी सहजानंद सरस्वती आश्रम के निकट एक झोंपड़ीनुमा होटल में फांसी के फंदे में 12 वर्षीय बच्चे का लटका हुआ शव मिलने वाले मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार की अहले सुबह बिहटा-औरंगाबाद मुख्य मार्ग को जाम कर आगजनी करते हुए घंटों हंगामा किया.
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद बिहटा पहुंच शव को बीच सड़क पर रख खूब विरोध जताया. आक्रोशित लोगों ने हत्या का मामला दर्ज करने व हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को बिहटा-औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर जिनपुरा मोड़ राधोपुर के समीप रख दिया तथा टायर व ट्यूब में आग लगाकर करीब दो घंटे तक यातायात अवरुद्ध किया. पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज करने तथा हत्यारों की गिरफ्तारी किये जाने के आश्वासन के बाद करीब दो घंटे बाद सड़क जाम खत्म हुआ. मृत बच्चा बिहारशरीफ के सरमेरा थाना इलाके के सोनडीहा गांव निवासी अखिलेश चौहान का पुत्र पवन कुमार है.
बताता जाता है कि अखिलेश चौहान की ससुराल बिहटा के गौरेया स्थान निवासी भीम नोनिया के यहां है. वे जिनपरा रोड के सामने नहर के चाट में झोंपड़ीनुमा मकान बनाकर पत्नी रुन्नी देवी, पुत्र पवन कुमार, गोलू कुमार, साहिल व पुत्री काजल, मुस्कान व बुलकी के साथ रहते हैं. पति-पत्नी मेहनत मजदूरी के परिवार का भरण पोषण करते थे. मृत पवन कुमार कक्षा पांच में पढ़ता था. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. एएसपी दानापुर अशोक मिश्रा ने घटनास्थल पर जाकर मामले की छानबीन की. प्रभारी थानाध्यक्ष श्यामला कुमार का कहना है कि बच्चे की हत्या की गयी है. हत्या के मामले को आत्महत्या करार देने के लिए शव को बंद पड़े होटल में फांसी के फंदे पर लटका दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि उसकी मौत कैसे हुई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पिता अखिलेश चौहान, मां रुन्नी देवी, भाई गोलू, साहिल, बहन काजल, मुस्कान बुलकी तथा नाना भीम नोनिया, नानी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.परिजनों के रोने से पूरा माहौल गमगीन हो गया था.
खेलने के लिए घर से निकला था पवन
परिजनों का कहना है कि पवन सोमवार की शाम को खेलने के लिए निकला था. जब वह कुछ देर बाद घर नहीं लौटा, तो वे लोग उसकी खोजने करने लगे. इसी क्रम में उसका शव स्वामी सहजानंद सरस्वती आश्रम के समीप जिनपुरा मोड़ स्थित नाना के झोंपड़ीनुमा होटल में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. परिजनों का आरोप है की पड़ोस के फल दुकानदार के साथ उसका झगड़ा हुआ था. बदला लेने की धमकी दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें