पटना : 27वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2019 के तहत तारामंडल में तीन दिवसीय कार्यशाला रविवार को समाप्त हुई. इस कार्यशाला में राज्य भर से चुने गये 50 बाल वैज्ञानिकों की परियोजना में से 30 उत्कृष्ट परियोजना को राष्ट्रीय स्तर लिये चुना गया. इस अवसर पर 30 चयनित बाल वैज्ञानिकों ने रविवार को पोस्टर पदर्शनी लगाया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने 30 चयनित बाल वैज्ञानिकों द्वारा लगाये गये पोस्टर प्रदर्शनी की सराहना करते हुए प्रोत्साहन राशि के रुप में 5100 रुपये नकद एवं प्रमाण-पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से नयी तकनीक की जानकारी प्राप्त करने और शोध कार्य करने को प्रेरित किया. कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों ने स्वागत गान की शानदार प्रस्तुति देकर अतिथियों का स्वागत किया.
30 चयनित बाल वैैज्ञानिक 27 से 31 दिसंबर को केरल के तिरुअंनतपुरम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में भाग लेंगे. बाल विज्ञान कांग्रेस के स्टेट कॉडिनेटर डॉ फुलगेंद्र ने बताया की 23 दिसंबर को बिहार के 30 चयनित बाल वैज्ञानिक केरल जायेंगे.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशकसंजीव कुमार ने कहा कि अध्ययन और शोध कार्य में प्रोजेक्ट का बड़ा महत्व है. कार्यक्रम की अध्यक्षता सांयस फॉर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने किया.
इन 30 बाल वैज्ञानिकों का हुआ चयन
एन सेनथिल, चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर, बांका
प्रगया राज, आइडिल एचिवर सिंडिकेट, बांका
ज्योति मिश्रा, गोपाल मणि पब्लिक स्कूल, गोपालगंज
अनिमेश, इशान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, पटना
अभिजीत कुमार, बिहार बाल भवन किलकारी, पटना
खुशबू कुमारी, सहकारी प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइ स्कूल, वेस्ट चंपारण
अनिका सिंह, सीबीएससी सेंट्रल स्कूल, भोजपुर
हर्ष प्रियदर्शन, महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान, दरभंगा
ईशा कुमारी, प्राअंबिका स्कूल, पटना
हर्षित श्रीवास्तव, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल, शेखपुरा
सेजल वत्स, माउंट लिटरा पब्लिक स्कूल, बेगूसराय
पूजा कुमारी, चाइल्ड साइंटिस्ट सायंस सेंटर, रोहतास
मानषी कुमारी, हाइर सेकेंड्री स्कूल, रोहतास
पल्लवी कुमारी, श्री गणेश महावीर हाइ स्कूल, पूर्वी चंपारण
नेहा कुमारी, ग्रैविटी सायंस क्लब, औरंगाबाद
वीर प्रताप सिंह, सनशाइन प्रेप हाइ स्कूल, मुजफ्फरपुर
रिया कुमारी, रविंद्र बालिका विद्यालय, पटना
पुष्पांजलि कुमार, निशांत फिजिक्स सेंटर, औरंगाबाद
श्रष्टि कुमारी, सीबीसी सेंट्रल स्कूल, भोजपुर
अंकित कुमार, डीएवी पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरपुर
गौरव पांडेय, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, सारण
दीपक कुमार सिंह, एसकेपी स्कूल, बांका
श्रुति कुमारी, गर्वन्मेंट हाइ स्कूल, बांका
श्रेष्था श्रेया, माउंट एसीसी स्कूल, भागलपुर
अनमोल सिन्हा, माउंट एसीसी स्कूल, भागलपुर
शुभम राज, डीएवी पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरपुर
आदर्श कुमार, कल्पना चावला सायंस क्लब, नवादा
रश्मि कुमारी, रिजनल सेकेंड्री स्कूल, मधुबनी
मो. कामिल अंसारी, जीवनदीप पब्लिक स्कूल, नवादा
जयश्री, बृजकिशोर किंडरगार्डेन, सारण