19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : जदयू ने जालियांवाला बाग नेशनल मेमोरियल संशोधन बिल का किया समर्थन

राज्यसभा में आरसीपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने मंगलवार को राज्यसभा में पेश किये गये जालियांवाला बाग नेशनल मेमोरियल संशोधन बिल 2019 का समर्थन किया. उन्होंने बिल के तीनों संशोधनों का समर्थन करते हुए कहा कि मेमोरियल में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष […]

राज्यसभा में आरसीपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने मंगलवार को राज्यसभा में पेश किये गये जालियांवाला बाग नेशनल मेमोरियल संशोधन बिल 2019 का समर्थन किया. उन्होंने बिल के तीनों संशोधनों का समर्थन करते हुए कहा कि मेमोरियल में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के नाम रखे जाने पर आपत्ति की.
इस पर उठ रहे सवालों पर जदयू सांसद ने कहा कि 1919 में जो इंडियन नेशनल कांग्रेस थी, वह सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी नहीं थी. उस समय भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन का नेतृत्व यह कर रही थी और उसमें राम मनोहर लोहिया सहित सभी तरह की विचारधारा के लोग जुड़े हुए थे. आरसीपी सिंह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि भगत सिंह और उधम सिंह को भारत रत्न देने की बात अभी की जा रही है. इसमें किसी को एतराज नहीं होगा. उन्हें भारत रत्न काफी पहले मिलना चाहिए था.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उसने भगत सिंह , उधम सिंह, सरदार पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद व बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर तक को भुला दिया. जदयू सांसद ने कहा कि अब जो ट्रस्ट बन रहा है, उसमें नेता प्रतिपक्ष को रखा गया है. बहुमत न होने की स्थिति में सबसे बड़ी पार्टी के नेता को इसमें जगह मिलेगी.उन्होंने कहा कि जालियांवाला बाग के बारे में हमें एक जानकारी अपनी आने वाली पीढ़ी को देना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें