पटना: पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने कहा कि प्राइवेट फ्रेट टर्मिनल क्षेत्र में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप की काफी संभावनाएं हैं. उद्योगपति इस पर विचार करते सकते हैं, जिसमें पूर्व मध्य रेल का भरपूर सहयोग मिलेगा.
यह बातें उन्होंने भारतीय रेल यातायात सेवा अधिकारी एसोसिएशन, पूर्व मध्य रेल/हाजीपुर चैप्टर द्वारा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप की संभावना विषय पर आयोजित सेमिनार में कही. इसी क्रम में भारतीय रेल यातायात सेवा के अधिकारियों का सम्मेलन का आयोजन किया गया.
सम्मेलन में पांचों मंडल के वरिष्ठ मंडल रेल परिचालन प्रबंधकों ने भाग लिया. इस मौके पर बीआइए के अध्यक्ष केपीएस केसरी, उपाध्यक्ष एसपी सिंह, बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पीके अग्रवाल आदि उपस्थित थे.