पटना : भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) द्वारा जारी एक शोध अध्ययन के अनुसार बिहार में इतनी संभावना है कि यहां अभी 90 करोड़ डॉलर मूल्य के अतिरिक्त माल का निर्यात कर इसे सालाना दो अरब डालर के स्तर पर ले जाया जा सकता है. एक्जिम बैंक की ओर से ‘बिहार से निर्यातों का संवर्द्धन’ विषय पर यहां सोमवार को आयोजित परिचर्चा में इस बारे में एक शोध पत्र की प्रस्तुति दी गयी.
इसमें कहा गया है कि बिहार से निर्यात में हाल के कुछ वर्षों में उल्लेखनीय सुधार आया है. वर्ष 2017-18 में बिहार से माल का निर्यात 1.35 अरब अमेरिकी डॉलर के रहे, जो 2012-13 के दौरान 0.4 अरब डॉलर था. अभी भी राज्य से निर्यात में 90 करोड़ डालर की वृद्धि की संभावना है. एक्जिम बैंक की इस अध्ययन रपट में कहा गया है कि राज्य में उपलब्ध संभावनाओं को यदि भुना लिया जाये तो यहां से वस्तु निर्यात अल्पावधि में 2 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर सकते हैं.
निर्यातों को बढ़ाने की समुचित रणनीति अपनाते हुए इसे दो तीन साल में दो अरब डाॅलर के स्तर पर पहुंचाया जा सकता है. कोलकाता स्थित एक्जिम बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख संजय लांबा ने अपनी प्रस्तुति में अपने बैंक के प्रमुख ऋण कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि निर्यातक अपने निर्यात बाजारों का विस्तार करने के लिए इन कार्यक्रमों से किस प्रकार लाभान्वित हो सकते हैं.
कार्यक्रम में बिहार सरकार के उद्योग विभाग के सचिव नर्मदेश्वर लाल ने निर्यातकों की मदद के लिए राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी. इस कार्यक्रम में बिहार उद्यमी , निर्यातकों के मंच फिओ तथा केंद्रीय विदेश व्यापार महानिदेशालय के अधिकारी भी उपस्थित थे.