पटना : कंकड़बाग अंचल कार्यालय में शनिवार को आयोजित बीमा क्लेम शिविर में 115 लोगों ने वाहन बीमा क्लेम के आवेदन दिये. वहीं दर्जनों लोग बीमा क्लेम का स्टेटस जानने भी पहुंचे. सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक लगे शिविर में वाहन मालिकों ने संबंधित इंश्योरेंस कंपनी के स्टॉल पर आवेदन जमा किया. इस शिविर में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी, द ऑरियेंटल इंश्योरेंस, न्यू इंडिया व वित्त विभाग के स्टॉल लगे थे.
Advertisement
किसी ने किया क्लेम, तो कोई जानने आया स्टेटस
पटना : कंकड़बाग अंचल कार्यालय में शनिवार को आयोजित बीमा क्लेम शिविर में 115 लोगों ने वाहन बीमा क्लेम के आवेदन दिये. वहीं दर्जनों लोग बीमा क्लेम का स्टेटस जानने भी पहुंचे. सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक लगे शिविर में वाहन मालिकों ने संबंधित इंश्योरेंस कंपनी के स्टॉल पर आवेदन जमा किया. […]
गौरतलब है कि जलजमाव के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के वाहन व परिसंपत्तियों की क्षति हुई है. इसकी भरपाई को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर बीमा क्लेम शिविर का आयोजन किया जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक रविवार को विशेष शिविर नहीं लगेगा. सोमवार को दानापुर के अनुमंडल कार्यालय में यह शिविर लगाया जायेगा.
आवेदकों के पास जल्द भेजा जायेगा सर्वेयर
नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के क्षेत्रीय मुख्य प्रबंधक एसके तिवारी ने बताया कि शिविर में सुबह से लेकर शाम पर बीमा क्लेम करने वाले लोग पहुंच रहे थे. इस दौरान लोगों ने अपनी कार, बाइक व स्कूटी के बीमा क्लेम का आवेदन जमा किया.
वहीं, दर्जनों लोग बीमा क्लेम का स्टेटस जानने भी पहुंचे. जिन वाहन मालिकों ने बीमा क्लेम को लेकर आवेदन जमा किया है, उनके पास जल्द ही सर्वेयर भेजा जायेगा. इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इस मौके पर जिला प्रशासन व निगम अधिकारी भी उपस्थित थे.
आज नहीं लगाया जायेगा विशेष शिविर
बाइक व स्कूटी दोनों जलजमाव के दौरान खराब हो गयीं. बाइक को मैंने खुद के खर्च पर रिपेयर करा लिया, स्कूटी नहीं बनवायी है. दोनों के बीमा क्लेम को लेकर आवेदन दिया है. आश्वासन दिया गया कि स्कूटी का बीमा मिल जायेगा.
विजया, कंकड़बाग
जलजमाव में बाइक डूब गयी थी. जलजमाव खत्म होने के बाद बाइक स्टार्ट नहीं हो रही थी. इसको लेकर बीमा क्लेम करने पहुंचा, तो आसानी से आवेदन जमा कर लिया गया.
शशि भूषण शर्मा, मलाही पकड़ी
मेरी कार क्षतिग्रस्त हो गयी थी. नेशनल इंश्योरेंस कंपनी से बीमा कराया था. शिविर की जानकारी मिली, तो मैं क्लेम करने पहुंचा. क्लेम का आवेदन ले लिया गया है.
प्रवीण कुमार, इंदिरा नगर
दस दिनों तक कार पानी में डूबी रही. पानी खत्म होने के बाद सर्विस सेंटर भेज दिया गया है. मैंने क्लेम के लिए आवेदन दिया है. ऑरिजिनल दस्तावेज लेकर बुलाया है.
सत्यम, मलाही पकड़ी
पानी में डूब कर वाहन खराब हो गया. बीमा क्लेम का आवेदन जमा किया है. आवेदन जमा करने में कोई परेशानी नहीं हुई. कंपनी ने आश्वासन दिया है कि कार्रवाई की जायेगी.
संतोष कुमार, ऑटो स्टैंड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement